Computer General Knowledge Quiz Questions and Answers in Hindi

Computer General Knowledge Quiz Questions and Answers in Hindi : करंट अफेयर जीके डॉट को डॉट इन के सभी पाठकों के लिए हम कंप्यूटर से रिलेटेड महत्वपूर्ण क्वेश्चन सम्मिलित कर रहे हैं जो कि आपके प्रतियोगी परीक्षा में काफी हेल्पफुल होगा दोस्तों प्रश्न से रिलेटेड आपके कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

Computer General Knowledge Quiz

Computer General Knowledge Quiz Questions and Answers in Hindi

Q.1-कम्प्यूटर के जनक कौन है-
(A) Charles Babbage
(B) Leibnitz
(C) Pascals
(D) Napier
Ans- Charles Babbage 

Q.2-एक स्लाइड का वह क्षेत्र जो टैक्स्ट को रखता है प्रेजेंटेशन आउटलाइन में दिखाई देगा-
(A) टैक्सट बॉक्स
(B) प्लेस होल्डर
(C) बुलेट प्वाइंट
(D) टाइटल बॉक्स
Ans- प्लेस होल्डर 

Q.3-चार्ट के आकार को बदलने के लिए, बिना इसके अनुपात में बदलाव किए corner हैंडल को drag करते हुए प्रेस करना होगा-
(A) [Shift] (B) [Alt] (C) [Ctrl] (D) [F1] Ans- [Ctrl] 
Q.4-Transistorized कम्प्यूटर सक्रिट परिचित हुये थे-
(A) पहली पीढ़ी में
(B) द्वितीय पीढ़ी में
(C) तीसरी पीढ़ी में
(D) चौथी पीढ़ी में
Ans- द्वितीय पीढ़ी में 

Top 100 Computer Quiz Question 2019


Q.5-निम्न में से कौन सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का भाग है-
(A) की-बोर्ड
(B) प्रिंटर
(C) टेप
(D) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
Ans- अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट 

Q.6-डाटा को विशिष्ट (Specific) क्रम में लगाने को कहते हैं-
(A) मर्जिंग
(B) सॉर्टिंग
(C) क्लासिफिकेशन
(D) वेरिफिकेशन
Ans- सॉर्टिंग 

Q.7-निम्नलिखित में से कौन-सा एक नंबर के रूप में सैल में डाला जा सकता है-
(A) “1,300.00”
(B) (5000.00)
(C) 1.1e + 2
(D) उपरोक्त सभी
Ans- 1.1e + 2 

Q.8-एक नई रिक्त प्रस्तुति बनाने के लिए –
(A) न्यू बटन पर क्लिक करें
(B) फाइल न्यू कमांड का प्रयोग करें
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपरोक्त दोनों 

Q.9-उपलब्ध डाटा को मैमोरी से प्राप्त करना कहलाता है-
(A) रीड-आउट
(B) रीड from
(C) रीड
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.10- एक्सेल में एक रेंज निर्धारित करने के बाद उस निर्धारित रेंज में कैसे जाएंगे-
(A) रेंज को नेम बॉक्स द्वारा सिलेक्ट करके
(B) रेंज को F5 ‘की’ द्वारा सिलेक्ट करके
(C) दोनों (a) व (b)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- दोनों (a) व (b) 

Q.11- स्टेटस बार किस प्रकार की कुंजियां दिखाता है-
(A) नम लॉक
(B) केप्स लॉक
(C) स्क्रॉल लॉक
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.12- एक्सेल में रो और कॉलम जहां एक दूसरे से विभाजित होते हैं, कहलाते है-
(A) Square
(B) Cubicle
(C) Cell
(D) Worksheet
Ans- Cell 

Q.13- वर्ड में स्प्लिट सेल कमांड किस मेन्यू में उपस्थित होती है-
(A) टेबल
(B) फॉर्मेट
(C) इंसर्ट
(D) टूल्स
Ans- टेबल 

Q.14- निम्न में से………… बटनो का समूह है जो विभिन्न कार्य का प्रतिनिधित्व करते हैं-
(A) बटन
(B) मेन्यू
(C) टूलबार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- टूलबार 

Q.15- इनपुट, आउटपुट में बदलता है-
(A) पेरीफेरल द्वारा
(B) सी.पी.यू. द्वारा
(C) स्टोरेज द्वारा
(D) मेमोरी द्वारा
Ans- सी.पी.यू. द्वारा 

Q.16- फॉर्मेटिंग टूलबार विकल्प लागू होता है-
(A) केवल पैराग्राफ चुनने में
(B) केवल कैरेक्टर चुनने में
(C) दोनों (a) व (b)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- दोनों (a) व (b) 

Q.17- क्लिपबोर्ड में रखी वस्तु कब तक  पहले जैसी समान रहती है-
(A) जब तक कोई और वाक्य को कट ना किया जाए
(B) जब तक कम्प्य़ूटर बन्द ना हो जाए
(C) जब तक कोई और वाक्य कॉपी ना किया जाए
(D) उपरोक्त्त सभी
Ans- उपरोक्त्त सभी 

Q.18- प्रथम पेज जो वेब साइट पर दिखता है-
(A) होम पेज
(B) मास्टर पेज
(C) फर्स्ट पेज
(D) बैनर पेज
Ans- होम पेज 

Q.19- सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन का सर्वाधिक प्रयोग होता है-
(A) वर्ड प्रोसेसिंग
(B) स्प्रेडशीट में
(C) डेटाबेस में
(D) ग्राफिकल प्रस्तुति में
Ans- वर्ड प्रोसेसिंग 

Q.20- फ्लॉपी डिस्क शामिल करती है-
(A) केवल सर्कुलर टैक्स
(B) केवल सेक्टर
(C) उपरोक्त्त दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- उपरोक्त्त दोनों 

Q.21- इंटरनेट प्रयोग करता है-
(A) सर्किट स्विचिंग
(B) पैकेट स्विचिंग
(C) हाइब्रिड स्विचिंग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- पैकेट स्विचिंग 

Q.22- F5 Key का प्रयोग किया जाता है-
(A) Contents को रिफ्रेश करने के लिए
(B) विंडो बंद करने के लिए
(C) शट डाउन करने के लिए
(D) रिस्टार्ट करने के लिए
Ans- Contents को रिफ्रेश करने के लिए 

कंप्यूटर नॉलेज GK क्विज 2019


Q.23- पेज ब्रेक का प्रयोग किया जाता है-
(A) शुरू में एक नए पेज को जोड़ने के लिए
(B) अंत में एक नए पेज को जोड़ने के लिए
(C) जो डिलीट ना हो सके एक ऐसा पेज जोड़ने के लिए
(D) डॉक्यूमेंट के ऊपर एक खाली नए पेज को जोड़ने के लिए
Ans- अंत में एक नए पेज को जोड़ने के लिए 

Q.24- पेज सेटअप कमांड वर्ड के किस मेन्यू में उपस्थित होती है-
(A) फॉर्मेट
(B) फाइल
(C) इंसर्ट
(D) टूल्स
Ans- फाइल 

Q.25- लाइन स्पेसिंग को बदलने के लिए एमएस-वर्ड में पहला कदम है-
(A) फॉर्मेट मेन्यू को खोलना
(B) लाइन स्पेसिंग बटन पर क्लिक करना
(C) पैराग्राफ को सिलेक्ट करना
(D) पैराग्राफ मेंन्यू को खोलना
Ans- पैराग्राफ को सिलेक्ट करना 

Q.26- एक क्लाइंट प्रोग्राम जो WWW के माध्यम से उपलब्ध इंटरनेट सेवाओं और संसाधनों (resource) का उपयोग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है-
(A) आई.एस.पी (ISP)
(B) वेब ब्राउजर
(C) वेब सर्वर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- वेब ब्राउजर 

Q.27- जब प्रिंटर एक रिपोर्ट प्रिंट करता है तो इस आउटपुट को कहा जाता है-
(A) हार्ड कॉपी
(B) सॉफ्ट कॉपी
(C) सी ओ एम (COM)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- हार्ड कॉपी 

Q.28- सी.यू (CU) का पूर्ण नाम क्या है-
(A) कंट्रोल यूनिट
(B) कंप्यूटर यूनिट
(C) सेंट्रल यूनिट
(D) कंट्रोल यूनिक
Ans- कंट्रोल यूनिट 

Q.29- =MOD (–3,2) किसी सैल में दर्शाता है-
(A) –1
(B) 1
(C) –1.5
(D) 0
Ans- 1 

Q.30- एक्सेल में डिफॉल्ट पेज ओरियए॑टेशन है-
(A) परिदृश्य (Landscape)
(B) क्षैतिज (Horizontal)
(C) रूपचित्र (Portrait)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- रूपचित्र (Portrait) 

Q.31- एक्सेल मैं यदि पेज सेटअप बॉक्स में शीट टैब प्रॉपर्टी की ग्रिडलाइन और ड्राफ्ट क्वालिटी चेक बॉक्स पर क्लिक करते हैं तो-
(A) ग्रिडलाइन प्रिंट होगी
(B) ग्रिडलाइन प्रिंट नहीं होगी
(C) कभी-कभी प्रिंट होगी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- ग्रिडलाइन प्रिंट नहीं होगी 

Q.32- किस मेन्यू में चेंज केस कमाण्ड दिखाई देती है-
(A) इंसर्ट
(B) स्लाइड शो
(C) फॉर्मेट
(D) एडिट
Ans- फॉर्मेट 

Q.33- एक्सेल में ऑटो फॉर्मेट कमांड का उद्देश्य है-
(A) अपने डाटा के लिए एक प्रोफेशनल और संगत (consistent) रूप बनाए रखना
(B) स्टैंडर्ड टेबल फॉर्मेट से बॉर्डर, शेडिंग, फ़ॉन्ट कलर और अन्य फॉर्मेटिंग ऑप्शन को चुनना
(C) आसानी से एक workbook में एक संगत प्रारूप (consistent format) लागू करना
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.34- इनमें से कौन-सा कथन Search Engine और Directories के बारे में सत्य है-
(A) Search Engine गलत और सही site के मध्य मतभेद नहीं करते
(B) एक सर्च इंजन सभी वेब पेंजो को दर्शाता है जो keyword तथा अन्य हजारों प्रमाणों को रखते हैं
(C) Directory दिए गए विषयों के लिए अच्छी साइटों को वर्गीकृत करके उपलब्ध कराती है
(D) उपरोक्त सभी
Ans- उपरोक्त सभी 

Q.35- अपने मित्र के साथ तत्काल (immediate) वास्तविक संचार करने के लिए आप निम्न में से किसका प्रयोग करेंगे-
(A) Instant मैसेजिंग
(B) ई-मेल
(C) यूज नेट
(D) ब्लॉग
Ans- Instant मैसेजिंग 

Q.36- प्रयोगकर्ता की विशिष्ट संसाधन की जरूरत को पूरा करने के लिए सॉफ्टवेयर निर्देश कहलाते हैं-
(A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(B) माइक्रो कंप्यूटर
(C) डॉक्यूमेंटेशन
(D) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Ans- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर 

Q.37- Computer की शब्दावली में इंफॉर्मेशन का मतलब है-
(A) कच्चे (raw) डाटा
(B) डाटा
(C) अधिक उपयोगी डाटा या इंटेलिजिबल फॉर्म
(D) अल्फान्यूमेरिक डाटा प्रोग्राम
Ans- अधिक उपयोगी डाटा या इंटेलिजिबल फॉर्म 

Q.38- टूलबार पर जस्टीफिकेशन बटन का क्या कार्य है-
(A) जस्टीफिकेशन विकल्पों में से एक ड्रॉप डाउन सूची प्रदर्शित करना
(B) Aligning Text के लिए चार विकल्प प्रदर्शित करना
(C) जस्टीफिकेशन डायलॉग बॉक्स खोलना
(D) मौजूदा लाइन को सेंटर में करना
Ans- Aligning Text के लिए चार विकल्प प्रदर्शित करना 

Q.39- बाइनरी संख्या प्रणाली का एक आधार है-
(A) 2
(B) 4
(C) 8
(D) 16
Ans- 2 

Q.40- अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट निम्नलिखित कार्य करती है-
(A) डाटा की शुद्धता को चेक करती है
(B) जोड़ना, घटाना, गुणा, भाग आदि की गणना करती है
(C) लॉजिकल तुलना करना; जैसे बराबर (=), से ज्यादा (>), से कम (<)
(D) गणना और तुलना दोनों कार्य
Ans- गणना और तुलना दोनों कार्य 

Q.41- सी.पी.यू. इंफॉर्मेशन सैकेण्डरी मेमोरी से पड़ता है-
(A) सीधे
(B) पहले इंफॉर्मेशन मुख्य मेमोरी में जाती है फिर सी.पी.यू. के पास
(C) रजिस्टर द्वारा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- पहले इंफॉर्मेशन मुख्य मेमोरी में जाती है फिर सी.पी.यू. के पास 

Q.42- सभी आधुनिक कंप्यूटर संचालित (operate) होते हैं-
(A) इंफॉर्मेशन पर
(B) फ्लॉपी पर
(C) डाटा पर
(D) वर्ड पर
Ans- डाटा पर 

Q.43- सुपर कम्प्यूटर का प्रयोग किया जाता है-
(A) इनपुट, आउटपुट इन्टेंसिव प्रोसेसिंग
(B) मैथमेटिकल इन्टेंसिव स्पेसिफिक एप्लीकेशन
(C) डाटा रिट्रीवल ऑपरेशन्स
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- मैथमेटिकल इन्टेंसिव स्पेसिफिक एप्लीकेशन 

Q.44- निम्न में से ग्राफिक्स पैकेज है-
(A) कोरल ड्रॉ
(B) एमएस-एक्सेल
(C) एमएस-वर्ड
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- कोरल ड्रॉ 

Q.45- एक पूरे विमान के आस-पास हवा के प्रवाह (और flow) को उसकी उड़ान के लिए परिस्थित करने के लिए केवल इस तथ्य का उपयोग करके किया जा सकता है –
(A) माइक्रो कंप्यूटर्स
(B) मिनी कंप्यूटर्स
(C) सुपर कंप्यूटर्स
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- सुपर कंप्यूटर्स 

Q.46- निम्न में से कौन सा कथन रेंज नाम के बारे में असत्य है-
(A) सैल नाम रेफरेंस की तरह नहीं हो सकते
(B) रेंज नाम में स्पेस और कोमा का प्रयोग हो सकता है
(C) रेंज नाम सीधे सूत्रों में प्रयोग किए जा सकते हैं
(D) शब्दों के बीच केवल seperators,underscrore कैरेक्टर्स या periods की अनुमति है
Ans- रेंज नाम में स्पेस और कोमा का प्रयोग हो सकता है 

Q.47- सामान्यतः वर्ड में आप बॉर्डर का प्रयोग कहां करेंगे-
(A) किसी पैराग्राफ को महत्व देने के लिए
(B) किसी पैराग्राफ के ऊपर, नीचे, दाएं या बाएं लाइन बनाने के लिए
(C) किसी पैराग्राफ में विभिन्न प्रकार के बॉक्स बनाने के लिए
(D) उपरोक्त सभी
Ans- किसी पैराग्राफ के ऊपर, नीचे, दाएं या बाएं लाइन बनाने के लिए 

Q.48- निम्न में से क्या असत्य है-
(A) एक नए पेज पर वर्ड प्रोसेसर की डिफॉल्ट सेटिंग टेक्स्ट को हाइफानेट (Hyphanate) नहीं करती है
(B) जब आप कॉलम में टेक्स्ट पर काम करते हैं, तब हाइफानेट का प्रयोग होता है
(C) हाइफानेट के द्वारा सामान्यत:  छोटे कॉलम काफी अच्छे दिखाई देने लगते हैं
(D) MS-Word डिफॉल्ट सेटिंग में टेक्स्ट को हाइफानेट करता है
Ans- MS-Word डिफॉल्ट सेटिंग में टेक्स्ट को हाइफानेट करता है 

Q.49- निम्न में से कौन सी Smileys सत्य नहीं है-
(A) 🙂 (Happy)
(B) 🙁 (Sad)
(C) >:-< (Mad)
(D) 🙁 (Indifferent)
Ans- 🙁 (Indifferent) 

Q.50- डाटा hierarchy का आरोही (ascending) क्रम है-
(A) बिट-बाइट-रिकॉर्ड-फील्ड-फाइल-डाटाबेस
(B) बाइट-बिट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल-डाटाबेस
(C) बाइट-बिट-रिकॉर्ड-फाइल-फील्ड-डाटाबेस
(D) बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल-डाटाबेस
Ans- बिट-बाइट-फील्ड-रिकॉर्ड-फाइल-डाटाबेस

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.