Chandrayan 2 Successfully entered Moon’s orbit : करंट अफेयर्स जीके डॉट को डॉट इन के सभी पाठकों के लिए हम करंट अफेयर डाइजेस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं जिसमें आपको ढेरों इंफॉर्मेशन मिलेंगी जो आपकी ज्ञान को बढ़ाएगा यदि आपकी कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |
Chandrayan 2 Successfully entered Moon’s orbit

इसरो के वैज्ञानिकों ने Chandrayaan-2 के ट्रांस लूनर इंजेक्शन के माध्यम से इसे चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया इसके दौरान स्पेसक्राफ्ट का लिंग इंजन 1203 सेकंड फायर करके इसे स्थापित किया गया ज्ञात हो कि Chandrayaan-2 को 7 सितंबर 2019 को चंद्रमा की सतह पर लैंडर “विक्रम” की मदद से उतरेगा Chandrayaan-2 को 14 अगस्त 2019 को पृथ्वी की कक्षा से निकालकर चंद्रमा की तरफ धकेल दिया गया यह इसरो के वैज्ञानिकों के लिए काफी जटिल पूर्ण मिशन था जिसको सफलतापूर्वक इसरो के वैज्ञानिकों द्वारा पार कर लिया गया
इसरो के प्रमुख वैज्ञानिक K Sivan के अनुसार chandrayaan-2 को चन्द्रमा के रास्ते पर लगातार 6 दिन तक यात्रा करेगा और 4.1 लाख किलोमीटर की दूरी को 20 अगस्त 2019 को चांद की कक्षा में पहुंचेगा
13 अगस्त विश्व अंगदान दिवस
हर साल 13 अगस्त को विश्व अंगदान दिवस मनाया जाता है भारत में लाखों लोग ऐसे हैं जिनके शरीर का अंग खराब हो जाने की वजह से उनकी मृत्यु हो जाती है इस अंगदान दिवस की मदद से लोगों को जागरूक किया जाता है कि अपने अंग को कैसे डोनेट करें यदि इसका ज्ञान अच्छे से सबको है तो लाखों लोगों की जान को बचाया जा सकता है|
चीन के सामानों पर अमेरिका द्वारा लगने वाले टैक्स के फैसले को टाला गया
इस समय चीन और अमेरिका के बीच में ट्रेड वॉर चल रहा है कभी चीन अमेरिका के सामानों पर अतिरिक्त टैक्स लगाता है तो कभी अमेरिका चाइना से आने वाले सामानों के ऊपर सीमा शुल्क लगाता है यानी टैक्स लगाता है अभी हाल ही में चीन के इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 10% नया शुल्क लगाने का फैसला 15 दिसंबर 2019 तक के लिए टाल दिया है|
हालांकि आपको बता दें कि लगभग 300 अरब डॉलर की चीन की वस्तुओं पर नया शुल्क एक सितंबर 2019 से लग जाएगा जिससे कि चीन को काफी नुकसान पहुंचेगा चीन के सामान जैसे सेल फोन लैपटॉप कंप्यूटर मॉनिटर वीडियो गेम कंसोल और कुछ खिलौनों जूतों और कपड़ों पर शुल्क देर से लगाया जाएगा |
डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त 2019 में चीन से होने वाले आयात पर अतिरिक्त ड्यूटी लगाने की घोषणा की थी इस ट्रेड वॉर के चलते चीन को खासी परेशानी हो रही है उसको आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है