Air Marshal Bhadauria वायु सेना के नए अध्यक्ष बने : आज के करंट अफेयर के क्वेश्चन में पाठकों को एयर मार्शल भदौरिया जो कि वायुसेना के नए अध्यक्ष होंगे जो राफेल उड़ाने वाले पहले ऑफिसर है ,
वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ 30 अक्टूबर 30 सितंबर 2019 को रिटायर होने जा रहे हैं और उनके जगह पर वायु सेना के उप प्रमुख एयर मार्शल आर के एस भदौरिया ने वायुसेना के अध्यक्ष होंगे भारत सरकार ने इसकी घोषणा गुरुवार को की।
एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया को वायु सेना में रहते हुए 4,250 घंटे विमान को उड़ाने का अनुभव है उन्होंने अब तक 26 प्रकार के लड़ाकू विमान और परिवहन विमान उड़ाने का अनुभव प्राप्त है और वह 15 जून 1980 को एयरफोर्स के लड़ाकू दस्ते में सम्मिलित हुए थे.
एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया देश में आने वाले राफेल विमान को उड़ाने वाले पहले भारतीय एयरफोर्स के पायलट बन गए हैं |
Air Marshal Bhadauria के बारे में –
एयर मार्शल राकेश कुमार सिंह भदोरिया को 15 जून 1980 को स्वोर्ड आफ ऑनर के साथ भारतीय वायुसेना में सम्मिलित किया गया उन्हें 4250 घंटे से अधिक समय तक उड़ान भरने का अनुभव है राकेश कुमार सिंह भदोरिया राफेल विमान खरीद टीम के चेयरमैन भी रह चुके हैं और फ्रांस से मिलने वाले राफेल विमान को भी उड़ा चुके हैं उन्होंने राफेल विमान उड़ाने के बाद कहा कि राफेल विमान विश्व का सबसे अच्छा विमान है |
उन्होंने दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में फ्रंटलाइन 20 पर जगुआर स्कोर 8 रन की कमांडर सहित अपनी सेवा के विभिन्न चरणों में कई प्रकार के परिचालन और प्रशासनिक नियुक्तियां की |
पुरस्कार और पदक –
Air Marshal Rakesh Singh Bhadauria अपने सेवाकाल के उन्हें कई पदक से सम्मानित किया जा चूका है उन्हें 2002 में वायु सेना पदक से सम्मानित किया गया . उसके बाद उन्हें 2013 में अति विशिस्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया और जनवरी 2018 में परम विशिस्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया |