भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 5-August-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
‘अमेरिकी तट रक्षक’ दिवस हर वर्ष किस दिन मनाया जाता है?
- अगस्त 4
- जुलाई 4
- जून 4
- मई 4
इस वर्ष का भारत भूषण पुरस्कार युवा निम्नलिखित किमें से उनके किस कविता संग्रह के लिए दिया जाएगा?
- घर एक नामुमकिन जगह है
- शहर एक नामुमकिन जगह है
- बगीचा एक नामुमकिन जगह है
- सड़क एक नामुमकिन जगह है
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 109 किग्रा वर्ग में किस भारतीय ने कास्य पदक प्राप्त किया?
- लवप्रीत सिंह
- गुरदीप सिंह
- परदीप सिंह
- दीपक लाठेर
किस देश ने हाल ही में जलवायु अनुकूलन योजना जारी की?
- अफ्रीका
- न्यूजीलैंड
- अमेरिका
- जापान
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी को हाल ही में कोबुडो मार्शल आर्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष नियुक्त किया गया है वे किस संघ के महासचिव है?
- गुजरात ओलंपिक संघ
- मुंबई ओलंपिक संघ
- दिल्ली ओलंपिक संघ
- लखनऊ ओलंपिक संघ
युवाओं की प्रतिभा को अवसर प्रदान करने के लिए हाल ही में पूणे में शिवाजीनगर में अभिनेत्रियों तेजस्विनी पंडित और प्राजक्ता गायकवाड़ के हाथों भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा संचालित
किस राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ किया गया?
- इंडियाज राइजिंग टैलेंट
- इंडियाज म्यूजिक टैलेंट
- इंडियाज रेटिंग टैलेंट
- इंडियाज राइटिंग टैलेंट
हाल ही में किस उपभोक्ता इलेक्ट्रिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी ने 3 लीटर से 50 लीटर तक की स्टोरेज क्षमता में अपनी नई मॉनसून और विंटर रेडी सीरीज में बिजली की बचत करने वाले वॉटर हीटर लॉन्च करने की घोषणा की है?
- फिलिप्स
- ओसराम
- सूर्या रोशनी
- हवेल्ल्स
किस तेलंगाना विधायक ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दिया?
- प्रतीक रेड्डी
- रवंथ रेड्डी
- कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी
- राजगोपाल रेड्डी