3 अगस्त 2019 डेली करंट अफेयर डाइजेस्ट :-मेजर जनरल डॉ गगनदीप बक्शी भारतीय सेना में के एक रिटायर्ड ऑफीसर और एक लेखक है उन्होंने अभी हाल ही में “सरस्वती सिविलाइजेशन ए पैराडाइम शिफ्ट इन अंसिएंट इंडियन हिस्ट्री” पुस्तक का विमोचन हुआ है |
3 अगस्त 2019 डेली करंट अफेयर डाइजेस्ट
यह पुस्तक सरस्वती नदी के इतिहास के साथ-साथ भारत के इतिहास पर भी प्रकाश डालती है डॉक्टर जी डी बख्शी नाम से प्रसिद्ध है वह जम्मू एवं कश्मीर राइफल्स में थे ,उन्होंने उनकी दूसरी पुस्तक बॉस एंड इंडियन समुराय मिलिट्री एसेसमेंट नेताजी एंड आई एन ए नामक पुस्तक भी लिखी हुई है इनकी जो अभी हाल की पुस्तक है जिसका नाम सरस्वती सिविलाइजेशन ए पैराडाइज शिफ्ट इन अंसिएंट इंडियन हिस्ट्री जो सरस्वती नदी पर विस्तार से अध्ययन प्रस्तुत करता है और भारतीय इतिहास और भौगोलिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है |
आज के समय में सरस्वती नदी अधिकतर क्षेत्रों में सूख चुकी है विलुप्त हो चुकी है लेकिन अभी भी उसके अवशेष बहुत सी जगह पर पाए जाते हैं डॉक्टर जी डी बक्शी से पूछे गए बहुत सारे सवालों में से डॉक्टर जी डी बख्शी ने अपनी पुस्तक में सरस्वती नदी से जुड़े बहुत से सवालों के जवाब उस पुस्तक में देने का उन्होंने प्रयास किया है |
यह नदी पहले उत्तर पश्चिम भारत के विस्तृत क्षेत्र में मौजूद थी अब यदि उत्तर पश्चिम भारत में बहने वाली घग्घर आगरा के नाम से जानी जाती है वैज्ञानिकों के द्वारा यह सत्यापित किया जा चुका है कि सरस्वती नदी का उद्गम पर्वत श्रृंखला जो पंजाब हरियाणा और पश्चिम राजस्थान से बहते हुए पाकिस्तान के बहावलपुर जिले और फिर गुजरात के अरब सागर में जाती है |
03 August Current Affairs One Liner Quiz
भारतीय मूल की भाषा मुखर्जी बनी मिस इंग्लैंड
अभी हाल ही में भारतीय मूल की डॉक्टर भाषा मुखर्जी इंग्लैंड की इंग्लैंड बनी 23 वर्षीय भाषा मुखर्जी के पास मेडिकल के क्षेत्र में 2 डिग्रियां है और भाषा मुखर्जी का जन्म जन्म इंडिया में हुआ है और बाद में उनका परिवार इंग्लैंड चला गया |
यौन शोषण से बच्चों की सुरक्षा (संशोधन) विधेयक 2019 संसद में पारित
अभी हाल ही में संसद में यौन शोषण से पीड़ित बच्चों की सुरक्षा बिल 2019 को पारित कर दिया गया है इस विधेयक से बाल यौन शोषण के अपराधियों को दंड दिया जा सकेगा सजा दी जा सकेगी इस बिल को पहले 24 जुलाई को लोकसभा में पारित किया गया और बाद में 1 अगस्त 2019 को राज्यसभा में भी इस बिल को पारित कर दिया गया |
एक देश एक राशन कार्ड योजना लांच किया गया
National Food Safety को बढ़ावा देने के लिए इंडियन गवर्नमेंट ने One Country One Ration Card योजना को पायलट बेसिस पर आंध्र प्रदेश तेलंगाना गुजरात और महाराष्ट्र में लॉन्च किया है और इस योजना को एक अगस्त 2019 से प्रभावि कर दिया गया है इसके अंतर्गत जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है वह किसी भी राज्य में जाकर किसी भी सरकारी दुकान से राशन खरीद सकते हैं अब तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में एक देश एक राशन कार्ड योजना लांच की जा चुकी है और इन दोनों राज्यों को इसका फायदा मिल रहा है इस योजना को सेंट्रल गवर्नमेंट 2020 तक पूरे देश में लागू करने का लक्ष्य रखा है |
केंद्रीय मंत्रिमंडल की कैबिनेट में सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने के लिए मंजूरी दी
प्रधानमंत्री Narendra Modi की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने की मंजूरी दे दी है वर्तमान समय में सर्वोच्च न्यायालय में कुल 31 न्यायाधीश हैं जो बढ़कर अब 34 हो जाएगा इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय अधिनियम 1956 में संशोधन के लिए विधेयक को मंजूरी दे दी गई है |