28 July One Liner Current Affairs in Hindi :- करंट अफेयर्स जीके डॉट कॉम के सभी पाठकों को 20 जुलाई से 28 जुलाई तक हम बहुत सारे क्वेश्चन के साथ उनका आंसर प्रोवाइड कर रहे हैं यह सभी क्वेश्चन वन लाइनर करंट अफेयर्स है |
दोस्तों आपको कोई समस्या है या आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं आपके सभी कमेंट हम तक पहुंचते हैं |
28 July One Liner Current Affairs in Hindi
- हाल ही में हेमा दास ने चेक गणराज्य में 400 मीटर दौड़ में कौन सा अवार्ड जीता है – स्वर्ण
- सुप्रीम कोर्ट के द्वारा हाल ही में दिए गए निर्देश के अनुसार देश के किसी भी जिले में जितने भी केस पास्को एक्ट के अंतर्गत दर्ज होने पर वहां एक स्पेशल कोड बनाया जाएगा – 100
- हाल ही में पांचवें अंतरराष्ट्रीय पुलिस Expo का शुभारंभ कहां हुआ है – New Delhi
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कौन से नाम से रक्षा उत्पाद विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रभावी निगरानी में सहायक विभाग का वेबसाइट Launch किया – www.ddpdashboard.gov.in
- हाल ही में इंडोनेशिया ओपन खिताब किसने जीता – अकाने यामागुची
- हाल ही में जारी एटीपी टेनिस रैंकिंग में जिस महिला खिलाड़ी को प्रथम स्थान मिला है वह है – एस्ले बार्टी
- अभी हाल ही में राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया गया है – 23 जुलाई 2019
- प्रतिवर्ष 26 जुलाई को मनाया जाने वाला कारगिल दिवस वर्ष 2019 में जो वर्षगांठ मनाई जा रही है – 20वी
- अभी हाल ही में बोरिस जॉनसन किस देश के नए प्रधानमंत्री बने – ब्रिटेन
- भारत के वनस्पति शोधकर्ताओं ने कौन से राज्य में एक रक्त स्रावित वृक्ष की प्रजाति ड्राई केना कंबोडियाना की खोज की है – असम
अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर का पहला बैच भारत पहुंचा
- अभी हाल ही में अगले थल सेना के उप प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – एमएम नरवाना
- अभी हाल ही में फीफा द्वारा जारी विश्व रैंकिंग में भारत फुटबॉल टीम को जो स्थान प्राप्त हुआ – 103
- हाल ही में संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है – एस सौम्या
- हाल ही में chandrayaan-2 को सफलतापूर्वक कहां से लांच किया गया है – श्रीहरिकोटा
- अभी हाल ही में जिस इंडियन प्लेयर ने सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल ज्वाइन किया और वे कश्मीर में 15 दिन की ट्रेनिंग आरंभ कर रहे हैं – एमएस धोनी
- हाल ही में राष्ट्रपति के संयुक्त सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – अजय भादू
- अभी हाल ही में अंतरराष्ट्रीय परमाणु एजेंसी आईएईए के जिस महानिदेशक का 72 साल की आयु में निधन हो गया – यूकिया अमानो
- अभी हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार एफडीआई फ्लोर में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई – 79%