28 August 2019 : Current Affairs Quiz in Hindi

Current Affairs Quiz in Hindi : Currentaffairgk.co.in के पाठकों  के लिए SSC,UPSC,Banking,IAS,PCS etc.  बहुत सारे क्वेश्चन लाए हैं जो कि आपके नॉलेज के लिए काफी हेल्पफुल होंगे पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके  कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस कमेंट पर अवश्य विचार करेंगे

28 August 2019 : Current Affairs Quiz in Hindi

28 August 2019 : Current Affairs Quiz in Hindi

करंट अफेयर 2019 

Q.1- निम्नलिखित में से डीडीसीए के फैसले के अनुसार किस स्टेडियम का नाम अरुण जेटली स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा ?

  1. ईडेन गार्डन
  2. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम
  3. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम
  4. कोटला स्टेडियम

Q.2- अभी हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में 200 साल पुराना  कृष्ण मंदिर के लिए 4.2 मिलियन डॉलर के पुनर्निर्माण की परियोजना की शुरुआत की ?

  1. फ्रांस
  2. यूएई
  3. बहरीन
  4. ओमान

Q.3- निम्नलिखित में से सातवें कम्युनिटी रेडियो सम्मेलन 2019 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

  1. नई दिल्ली
  2. मुंबई
  3. लखनऊ
  4. जयपुर

Q.4- अभी हाल ही में गूगल ने किस नाम से एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण लांच करने की घोषणा की है ?

  1. Android Cupcake
  2. Android Donut
  3. Android 10
  4. Android Froyo

Q.5- किस भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने रोजर फेडरर के खिलाफ अपना पहला सेट जीतने में कामयाबी हासिल की है ?

  1. अमित वर्मा
  2. सुनील वर्मा
  3. राजेश वर्मा
  4. सुमित नागल

Q.6- तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक कार्य पुरस्कार 2018 की घोषणा कब की गई ?

  1. 25 अगस्त
  2. 26 अगस्त
  3. 27 अगस्त
  4. 28 अगस्त

Q.7- रिजर्व बैंक ने सरकार को सरप्लस फंड और  डिविडेंड के तौर पर कितने रुपए देने की घोषणा की है ?

  1. 1.13 लाख करोड़ रुपये
  2. 1.75 लाख करोड़ रुपये
  3. 1.77 लाख करोड़ रुपये
  4. 1.76 लाख करोड़ रुपये

Q.8- हाल ही में केंद्रीय सतर्कता आयोग ने किस पूर्व सतर्कता आयुक्त की अध्यक्षता में बैंकिंग धोखाधड़ी के लिए सलाहकार बोर्ड का गठन किया है ?

  1. टी.एम. भसीन
  2. शरद कुमार
  3. अजय चौधरी
  4. डीके पाठक

Q.9- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे देशों में सबसे ज्यादा अवार्ड पाने वाले _____________भारतीय बन गए हैं ?

  1. पहले
  2. दूसरे
  3. तीसरे
  4. चौथे

Q.10- हाल ही में कौन से देश ने जून 2020 तक देश के सभी शांति सैनिकों को वापस बुलाए जाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध किया है ?

  1. अफगानिस्तान
  2. अल्जीरिया
  3. सूडान
  4. तुर्की

उत्तर

Current Affairs Quiz in Hindi

Q.1.d (कोटला स्टेडियम)

फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नया नाम बदलकर अरुण जेटली के नाम पर रखा जाएगा . इस नामकरण का आयोजन 12 सितंबर 2019 को एक समारोह में किया जाएगा .और इस समारोह का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा .इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और खेल मंत्री किरण रिजिजू भी सम्मिलित होंगे .इस फैसले का अनाउंसमेंट दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रजत शर्मा ने किया .

अरुण जेटली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं .अरुण जेटली 14 साल तक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ की सेवा की अरुण जेटली सन 1999 से लेकर 2013 तक डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर थे.

Q.2.c (बहरीन)

अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी दौरे पर गए थे जिनमें फ्रांस बहरीन यूएई देश सम्मिलित थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहरीन के दौरे पर 200 साल पुराने कृष्ण मंदिर के लिए 4.2 मिलियन डॉलर के पुनर्निर्माण परियोजना का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्षेत्र के सबसे पुराने श्रीनाथजी (मनामा) मंदिर में दर्शन की और भारतीय RuPay Card को लांच करने के बाद इसी मंदिर से प्रसाद भी खरीदा इस मंदिर का निर्माण इस वर्ष के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा |

Q.3.a (नई दिल्ली )

नई दिल्ली में सातवें कम्युनिटी रेडियो सम्मेलन 2019 का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को 27 से 29 अगस्त के बीच डॉक्टर बी.आर.अंबेडकर भवन में किया जा रहा है.

सातवें कम्युनिटी  रेडियो सम्मेलन का आयोजन सूचना व प्रसारण मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है और इस रेडियो सम्मेलन का थीम है “सतत विकास लक्ष्यों के लिए कम्युनिटी रेडियो” |

28 August 2019 : Current Affairs Quiz in Hindi

Q.4.c  (Android 10)

अभी हाल ही में गूगल ने अपने नए एंड्रॉयड वर्जन Android 10 को लॉन्च किया है इसके पहले गूगल मिठाइयों के नाम पर अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को लांच करता था. और अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम को कभी खुलासा नहीं करता था कि यह किस नाम से रखे जा रहे हैं . इसका कोड नाम ‘Android Q’  है और इसे 3 सितंबर 2019 को लांच किया जाएगा |

Q.5.d  (सुमित नागल)

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने स्वीटजरलैंड के स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीतकर अपनी जोरदार स्थिति दर्ज करा ली।  हलाकि  सुमित नागल वह मैच हार गए थे यह सुमित का पहला ग्रैंड स्लैम है |

Q.6.b  (26 अगस्त)

भारत सरकार ने वर्ष 2018 के तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार की घोषणा 27 अगस्त को की इस पुरस्कार को चार श्रेणियों में बांटा गया है जिनमें भू साहसिक कार्य जल साहसिक कार्य वायु रोमांचक और जीवन पर्यंत है.

इस पुरस्कार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अगस्त 2019 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार विजेताओं को देंगे . इस पुरस्कार में प्रतिमा, प्रमाण पत्र और 5-5 लाख रुपए की नगद राशि दी जाएगी .

Q.7.d  (1.76 लाख करोड़ रुपये)

भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई ने सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए ट्रांसफर करने का फैसला किया है यह राशि डिविडेंड और सरप्लस के तौर पर है इस राशि में 1,23,456 रुपए 2018-19  के लिए सरकार को मिलने वाला अधिशेष है.

सरकार इस फंड का इस्तेमाल अर्थव्यवस्था में जान फूंकने में कर सकती है .आरबीआई इस रकम में से 1.23 लाख  करोड़ सरप्लस और बाकी 52637 करोड रुपए सर प्लस रिजर्व में ट्रांसफर करेगा|

 हिंदी करंट अफेयर क्विज 2019 

Q.8.a (टी.एम. भसीन)

टी. एम. भसीन 1 अप्रैल 2010 को सार्वजनिक क्षेत्र के  बैंक इंडियन बैंक के अध्यक्ष व प्रबंधक निदेशक नियुक्त हुए . भारतीय रिजर्व बैंक की सलाह पर बैंकिंग धोखाधड़ी के लिए सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया है बैंकिंग में होने वाले धोखाधड़ी को यह सलाहकार बोर्ड जांच करेगा अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल 21 अगस्त 2019 से 2 साल अवधि के लिए होगा.

Q.9. (पहले)

भारतीय प्रधानमंत्री अभी हाल ही में यूएई में गए हुए थे जहां पर उन्हें ऑर्डर ऑफ जायद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिसके बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों में सबसे ज्यादा अवार्ड पाने वाले भारतीय बन गए हैं।

Q.10.c (सूडान)

सूडान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से अनुरोध किया है कि जून 2020 तक सभी शांति रक्षक दारफुर से चले जाएं . अफ्रीकी संघ का कहना है कि वृहद पश्चिमी क्षेत्र में सुरक्षा हालात और स्थिर बना हुआ है संयुक्त राष्ट्र में सूडान के राजदूत उमर मोहम्मद सिदीग सुरक्षा परिषद  से कहा यह समय दारफुर में शांति रक्षण का नहीं बल्कि शांति स्थापना का है |

 

27 August 2019 : Current Affairs Quiz In Hindi

26 August 2019 : Current Affairs Quiz In Hindi

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.