भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 28 April-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
निम्न में से किस राज्य सरकार की योजना विभाग की “e-Proposal System” की पहल ने WSIS फोरम पुरस्कार 2022 जीता है?
- केरल सरकार
- पंजाब सरकार
- गुजरात सरकार
- मेघालय सरकार
प्रसार भारती ने प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग के लिए हाल ही में किस देश के पब्लिक ब्रॉडकास्टर के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
- जापान
- चीन
- ऑस्ट्रेलिया
- अर्जेंटीना
इटली में आयोजित एमिलिया-रोमाग्ना ग्रांड प्रिक्स ख़िताब किसने जीता है?
- मैक्स वर्स्टापेन
- सर्जियो पेरेज़
- लैंडो नॉरिस
- मैकलारेन
निम्न में से किस देश के पूर्व राष्ट्रपति मवाई किबाकी का हाल ही में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
- जापान
- चीन
- मालदीव
- केन्या
निम्न में से किसके द्वारा “बैटरी स्वैपिंग नीति 2022” का मसौदा जारी किया गया है?
- शिक्षा आयोग
- महिला आयोग
- योजना आयोग
- नीति आयोग
हाल ही में किस राज्य सरकार ने निमोनिया को सफलतापूर्वक रोकने के उद्देश्य से सामाजिक जागरूकता अभियान “SAANS” शुरू किया है?
- केरल सरकार
- गुजरात सरकार
- पंजाब सरकार
- कर्नाटक सरकार
निम्न में से किस कंपनी ने हाल ही में विशाखा मुले को अगला मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है?
- रिलायंस
- टाटा
- अमेज़न
- आदित्य बिड़ला कैपिटल
ए.पी. अब्दुल्लाकुट्टी को हाल ही में भारत में किस समिति के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
- शिक्षा समिति
- महिला समिति
- विज्ञान समिति
- हज समिति