भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 26-January-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- कोयला सचिव का नाम बताइए जिन्होंने हाल ही में कोयला क्षेत्र से संबंधित प्रमुख प्रदर्शन संकेतक साझा करने के लिए “कोयला दर्पण” पोर्टल लांच किया है?
- डॉ. अनिल कुमार जैन
- डॉ. अनिल कुमार बैजल
- डॉ. अनिल सक्सेना
- डॉ. राजीव कुमार जैन
Q.2- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कितने बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है?
- 12 बच्चों
- 29 बच्चों
- 35 बच्चों
- 42 बच्चों
Q.3- गुजरात आपदा प्रबंधन संस्थान के किस राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विनोद शर्मा को “सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार 2022” से सम्मानित किया गया है?
- केरल
- गुजरात
- महाराष्ट्र
- सिक्किम
Q.4- निम्न में से किस कंपनी के अनुसार, उसका नया “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सुपरकंप्यूटर” 2022 के मध्य तक विश्व में सबसे तेज AI सुपरकंप्यूटर होगा?
- गूगल
- माइक्रोसॉफ्ट
- आईबीएम
- मेटा
Q.5- श्री अमित शाह ने किस केंद्र शासित प्रदेश के 20 जिलों के लिए भारत का पहला “जिला सुशासन सूचकांक” जारी किया है?
- दिल्ली
- चेन्नई
- जम्मू और कश्मीर
- पुणे
Q.6- भारत के पूर्व फुटबॉलर सुभाष भौमिक का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- 52 वर्ष
- 62 वर्ष
- 72 वर्ष
- 82 वर्ष
Q.7- निम्न में से किस आयोग ने हाल ही में “भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों पर बैंकिंग” शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है?
- योजना आयोग
- निति आयोग
- शिक्षा आयोग
- खेल आयोग
Q.8- भारतीय यूट्यूब प्रयोगकर्ता और ब्लॉगर प्राजक्ता कोली हाल ही में भारत की कौन सी संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम युवा जलवायु चैंपियन बनी है?
- पहली
- दूसरी
- तीसरी
- चौथी
Q.9- 26 जनवरी को विश्वभर में कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय सूचकांक दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय सूचना दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय सीमा दिवस
Q.10- आईपीएल में पहली बार हिस्सा लेने वाली “लखनऊ सुपर जायंट्स” टीम ने किसे अपना कप्तान बनाने की घोषणा की है?
- क्रिस गेल
- केएल राहुल
- आर अश्विन
- डेविड वार्नर
Q.11- निम्न में से किस देश में हाल ही में 23 जनवरी, 2022 से “Online Safety Bill” लागू हो गया है?
- जापान
- चीन
- अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया