भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 23- June-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
निम्नलिखित में से कौनसा अंतर्राष्ट्रीय दिवस 23 जून मनाया जाता है?
- अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस
- अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस जून में किस तिथि को मनाया जाता है?
- 27 जून
- 21 जून
- 20 जून
- 23 जून
हाल में कौन राजधानी में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर ‘वाणिज्य भवन’ का उद्घाटन करेंगे?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- सुषमा स्वराज
- अमित शाह
- राज नाथ सिंह
इनवर्टर, बैटरी जैसे उत्पाद बनाने वाली ल्युमिनस पावर टेक्नोलॉजीज ने हाल ही में किसको या प्रबंध निदेश (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की?
- साक्षी बजाज
- प्रीति बजाज
- शीतल बजाज
- नेहा बजाज
हाल ही में नफ्ताली बेनेट और सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ओमर बार-लेव ने घरेलू सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक कथित ‘नेशनल गार्ड’ बल के निर्माण की घोषणा की नफ्ताली बेनेट किस देश के प्रधानमंत्री है?
- जापान
- इजरायल
- जर्मनी
- फ़्रांस
चीन ने हाल ही में उत्तर पश्चिमी चीन के जिउक्वान उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से एक नया उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा इस उपग्रह परीक्षण का नाम निम्नलिखित में से क्या है?
- तियानक्सिंग-3 परीक्षण
- तियानक्सिंग-4 परीक्षण
- तियानक्सिंग-1 परीक्षण
- तियानक्सिंग-2 परीक्षण
हाल ही में किस ऐप ने नेशनल राइटिंग कॉन्टेस्ट की घोषणा की है?
- बायजुस एप
- बिंज ऐप
- जिओ एप
- कैरियर्स 360
हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी ने सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की?
- रुमेली धार
- झूलन गोश्वामी
- मिताली राज
- गुहार सुल्ताना
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हाल ही में ‘अदिस अबाबा’ में भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया ‘अदिस अबाबा’ किस देश की राजधानी है?
- इथोपिया
- भारत
- ऑस्ट्रेलिया
- कनाडा
एशियाई साइक्लिंग चैम्पियनशिप 2022 में कौनसा देश 27 पदक जीतते हुए प्रथम स्थान पर रहा?
- जापान
- चीन
- भारत
- ऑस्ट्रेलिया