भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 16-February-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- निम्न में से किस देश के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है?
- जापान
- ऑस्ट्रेलिया
- चीन
- कनाडा
Q.2- हाल ही में भारत ने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के साथ कितने मीट्रिक टन गेहूँ के वितरण हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं, जिसे मानवीय सहायता के हिस्से के रूप में अफगानिस्तान भेजा जाएगा?
- 40,000 मीट्रिक टन
- 50,000 मीट्रिक टन
- 30,000 मीट्रिक टन
- 20,000 मीट्रिक टन
Q.3- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हाल ही में जनवरी महीने के लिए किस खिलाडी को “प्लेयर ऑफ द मंथ” अवॉर्ड देने की घोषणा की है?
- के एल राहुल
- रोहित शर्मा
- कीगन पीटरसन
- कोरी एंडरसन
Q.4- रूस और किस देश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है?
- यूक्रेन
- नेपाल
- चीन
- अमेरिका
Q.5- निम्न में से किस स्पेस एजेंसी ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं की टीम द्वारा विकसित “INSPIRESat-1” नामक एक उपग्रह लॉन्च किया है?
- नासा
- इसरो
- जक्सा
- स्पेस एक्स
Q.6- हाल ही में किस देश की प्रशासन ने लंबे समय से प्रतीक्षित अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति की घोषणा की है?
- नेपाल
- रूस
- अमेरिका
- जापान
Q.7- निम्न में से किसके द्वारा लिखित “हाउ टू प्रिवेंट द नेक्स्ट पैंडेमिक” नामक पुस्तक मई 2022 में प्रकाशित की जाएगी?
- जेफ बेजोस
- मुकेश अम्बानी
- चेतन भगत
- बिल गेट्स
Q.8- हाल ही में क्वाड समूह भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और किस देश के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित हुई?
- नेपाल
- पाकिस्तान
- इराक
- जापान
Q.9- निम्न में से किस केंद्रशासित प्रदेश के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रमाणीकरण के लिए क्यूआर कोड-आधारित तंत्र लॉन्च किया है?
- दिल्ली
- मुंबई
- कोलकाता
- जम्मू-कश्मीर
Q.10- राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस (National Productivity Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 10 मार्च
- 12 फरवरी
- 18 अगस्त
- 25 मई