15-January-2022 Current Affairs in Hindi : इस लेख में हम आपको भारत और विदेश से संबंधित ’15-January-2022 Current Affairs in Hindi‘ के सवाल और जवाब हिंदी में प्रोवाइड कर रहे हैं. जो आपके आने वाले एग्जाम जैसे Bank, SSC, Railway, Clerk, PO आदि की परीक्षाओं में सहायक होंगे. 15-January-2022 Current Affairs in Hindi के बारे में यदि आपके कोई प्रश्न अथवा सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पहुंचा सकते हैं.
Q.1- ‘सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस’ प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
- 12 जनवरी
- 13 जनवरी
- 14 जनवरी
- 15 जनवरी
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस प्रतिवर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है. यह दिवस 2017 से प्रति वर्ष इसका आयोजन किया जाता है सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस राष्ट्र की सेवा करने वाले दिग्गजों के बलिदान का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है. इस वर्ष यानी 2022 में छठा सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस मनाया गया. यह दिवस पूर्व सैनिक दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल k.m. करिअप्पा द्वारा प्रदान की गई सेवाओं को मान्यता देता है. वे 14 जनवरी 1953 को सेवानिवृत्त हुए थे.
Q.2- हाल ही में किस विशिष्ट संस्था ने “Global Economic Prospects” रिपोर्ट जारी किए हैं?
- युनेस्को
- संयुक्त राष्ट्र
- विश्व बैंक
- निति आयोग
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में विश्व बैंक ने ग्लोबल इकोनामिक प्रोस्पेक्ट्स रिपोर्ट जारी की है. जिसके मुताबिक वैश्विक आर्थिक विकास दर 2022 में तेजी से घट कर 4.1% और 2023 में 3.2% हो जाएगा जो 2021 में 5.5% के विकास दर पर था.
Q.3- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस देश के लिए सबसे बड़ी देश विशिष्ट अपील की शुरुआत की है?
- अमेरिका
- पाकिस्तान
- अफ़गानिस्तान
- चीन
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी देश विशिष्ट अपील (country specific appeal) की शुरुआत की है. संयुक्त राष्ट्र ने अफगानिस्तान में बैंकिंग प्रणाली को दोबारा से शुरू करने हेतु पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय संगठन का आवाहन करने के बाद यह अपील शुरू की गई थी. संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के अनुसार अफगानिस्तान को बचाने के लिए 5 बिलियन डॉलर की आवश्यकता है. इस समय अफगानिस्तान पूरी दुनिया भर में सबसे खराब मानवीय संकट का सामना कर रहा है.
Q.4- हाल ही में भारत ने किस देश की टीम को पराजित करके अंडर-19 एशिया कप 2021 क्रिकेट का खिताब अपने नाम किया है?
- बांग्लादेश
- श्रीलंका
- अफगानिस्तान
- पाकिस्तान
सही उत्तर देखें
उत्तर- b. हाल ही में श्रीलंका की टीम को पराजित कर भारत अंडर-19 एशिया कप 2021 क्रिकेट का खिताब अपने नाम कर लिया है. 31 दिसंबर 2021 को दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर इस प्रतियोगिता का विजेता बन गया.
Q.5- किस निजी बैंक को हाल ही में ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक’ चुना गया?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- यस बैंक
- एचडीएफसी बैंक
- पंजाब नेशनल बैंक
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में
HDFC Bank को भारत का सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक घोषित किया गया. प्रोफेशनल वेल्थ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित ग्लोबल प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड 2021 में एचडीएफसी बैंक को भारत का सर्वश्रेष्ठ निजी बैंक चुना गया.
Q.6- हाल ही में अमेरिकी सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली अश्वेत महिला कौन है?
- माया एंजेलो
- अन्ज़ेलो जीना
- मिलिना जेम्स
- कैथेरिन हर्रिस
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. हाल ही में माया एंजेलो अमेरिकी सिक्के पर दिखाई देने वाली पहली और अश्वेत महिला है. अमेरिकी महिला कार्टर कार्यक्रम के एक भाग के रूप में अमेरिकी टकसाल द्वारा यह सिक्का जारी किया गया है उन्हें यह सम्मान सात आत्मकथा , कई किताबें और कविताएं, निबंध की तीन किताबें लिखी हैं.
Q.7- हाल ही में जारी है हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
- 83वें स्थान
- 87वें स्थान
- 89वें स्थान
- 93वें स्थान
सही उत्तर देखें
उत्तर- a. हाल ही में जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 में भारत को 83 वा स्थान मिला है. अब भारतीय बिना वीजा के ही 59 देशों की यात्रा कर सकते हैं.
Q.8- हाल ही में निम्न में से किस फिल्म को 79 वें गोल्डन ग्लोबल पुरस्कार में ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है?
- बीइंग द रिकार्डोस
- पावर ऑफ द डॉग
- वेस्ट साइड स्टोरी
- किंग रिचर्ड
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. हाल ही में पावर ऑफ द डॉग (79th Golden Globe Awards) फिल्म को 79 वें गोल्डन ग्लोबल पुरस्कार में ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला है. यह पुरस्कार समारोह अमेरिका के कैलिफोर्निया लॉस एंजिलिस में आयोजित किया गया था इस फिल्म समारोह में पावर ऑफ द डॉग ने 2 सबसे बड़े पुरस्कार जीते थे.
Q.9- हाल ही में निम्न में से किस आयोग ने खादी हस्तनिर्मित कागज की 56 लांच की है?
- निति आयोग
- योजना आयोग
- खादी और ग्रामोद्योग आयोग
- जनजातीय आयोग
सही उत्तर देखें
उत्तर- c. खादी और ग्रामोद्योग ने हाल ही में खादी हस्तनिर्मित कागज की चप्पल को लॉन्च किया है. आयोग ने हैंड मेड यूज एंड थ्रो पेपर स्लीपर और खादी बेबी वेयर स्लिपर्स भी लॉन्च किए हैं.
Q.10- हाल ही में असम सरकार ने किस नेशनल पार्क का आकार बढ़ाने का फैसला किया है?
- काजीरंगा नेशनल पार्क
- मानस नेशनल पार्क
- डिब्रू सैखोवा नेशनल पार्क
- ओरंग नेशनल पार्क
सही उत्तर देखें
उत्तर- d. हाल ही में असम सरकार ने ओरंग नेशनल पार्क के आकार को बढ़ाने का फैसला किया है. असम सरकार ने ओरंग राष्ट्रीय उद्यान में 200.32 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को जोड़ेगा. ओरंग नेशनल पार्क गैंडो का प्रमुख आवास है यह 2016 में एक बाघ अभ्यारण बन गया था.
Like this:
Like Loading...