भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 14-February-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन मनाया जाता है:
- शहीद दिवस
- एकता दिवस
- सामाजिक न्याय दिवस
- भाई-चारा दिवस
Q.2- निम्न में से किस ऑटोमोबाइल कंपनी के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का हाल ही में निधन हो गया है?
- मारुती सुजुकी
- बजाज
- हौंडा
- हीरो
Q.3- मद्रास उच्च न्यायालय के नए न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
- राहुल सचदेवा
- मुनीश्वर नाथ भंडारी
- अनिल कुमार अग्निहोत्री
- कमल मल्होत्रा
Q.4- फिक्की की समिति ने हाल ही में अर्थव्यवस्था को नष्ट करने वाली तस्करी और जालसाजी गतिविधियों के खिलाफ कब तस्करी विरोधी दिवस शुरू करने की पहल की है?
- 11 फरवरी
- 12 फरवरी
- 13 फरवरी
- 14 फरवरी
Q.5- रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और CEO नियुक्त किये गये हैं:
- विनय कुमार त्रिपाठी
- आशुतोष गांगल
- रोहतास कुमार
- मुकेश चंद मीना
Q.6- निम्न में से किस कंपनी के बोर्ड ने दूसरे पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए एन चंद्रशेखरन को अध्यक्ष नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है?
- रिलायंस प्राइवेट लिमिटेड
- अडाणी प्राइवेट लिमिटेड
- टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड
- एचडीएफसी ग्रुप
Q.7- एचआईवी वायरस की खोज करने वाले किस नोबेल विजेता वायरोलॉजिस्ट का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- जॉन बी गुडइनफ
- जोआचिम फ्रैंक
- ल्यूक मोंटेनियर
- जैक्स डुबोचेट
Q.8- निम्न में से किस राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने हाल ही में कैंसर की रोकथाम के लिए “होप एक्सप्रेस” शुरू करने की घोषणा की है?
- केरल
- महाराष्ट्र
- दिल्ली
- पंजाब
Q.9- आम बजट 2022-23 में रक्षा बजट कितना प्रतिशत है?
- 8 प्रतिशत
- 9.1 प्रतिशत
- 9.8 प्रतिशत
- 10 प्रतिशत
Q.10- इनमे से किस राज्य सरकार ने हाल ही में उच्च शिक्षा का विस्तार करने के लिए ब्रिटिश काउंसिल के साथ समझौता किया है?
- केरल सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- पंजाब सरकार
- तेलंगाना सरकार