13 March Current Affairs Quiz in Hindi
(Latest Current Affairs)
13 March Current Affairs Hindi की तैयारी करने वाले सभी छात्रों को 13 मार्च 2021 का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है, अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- सऊदी अरब ने खराब, मिलावटी सामान बेचने और फर्जी ऑफर देने वाली कितने चीनी वेबसाइटों को हाल ही में बैन कर दिया है?
- 84 चीनी वेबसाइटों
- 124 चीनी वेबसाइटों
- 154 चीनी वेबसाइटों
- 184 चीनी वेबसाइटों
Q.2- ‘विश्व किडनी दिवस’ (World Kidney Day) 2021 मनाया गया था:
- 1 मार्च को
- 5 मार्च को
- 7 मार्च को
- 11 मार्च को
Q.3- वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टेस्ट टीम का नया कप्तान किसे नियुक्त किया है?
- क्रेग ब्रेथवेट
- आंद्रे रसेल
- किरोन पोलार्ड
- जेसन होल्डर
Q.4- हाल ही में समाचारों में देखा गया, दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपर कंप्यूटर “फुगाकू” किस देश द्वारा विकसित किया गया है?
- चीन
- फ्रांस
- भारत
- जापान
Q.5- केंद्र सरकार ने हाल ही में बीमा क्षेत्र में विदेशी निवेश की सीमा को कितने प्रतिशत तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है?
- 24 प्रतिशत
- 48 प्रतिशत
- 74 प्रतिशत
- 85 प्रतिशत
इसे भी पढ़ें- Current Affairs Quiz in Hindi 11 March 2021
Q.6- उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया, किस राजनीतिक दल से संबंधित हैं:
- कांग्रेस
- भारतीय जनता पार्टी
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
- उत्तराखंड विकास पार्टी
Q.7- निम्न में से किस राज्य सरकार ने सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण को हटाने के लिए सड़क किनारे बने सभी धार्मिक स्थलों को हटाने की घोषणा की है?
- गुजरात सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- केरल सरकार
- उत्तर प्रदेश सरकार
Q.8- भारतीय रेलवे ने अपने सभी हेल्पलाइन नम्बरों को एक ही हेल्पलाइन नंबर में एकीकृत कर दिया है. यह नंबर है:
- 181
- 139
- 138
- 182
Q.9- पाकिस्तान की मीडिया नियामक एजेंसी ने निम्न में से किस चीनी ऐप को फिर से प्रतिबंधित कर दिया है?
- स्नेक वीडियो
- एमजीटीवी
- टिकटॉक
- लकी लाइव
Q.10- अर्जुन सहायक परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया जा रहा है?
- धसान
- रामगंगा
- बागमती
- बूढ़ी गण्डक
Q.11- जेसन होल्डर की जगह हाल ही में किसे वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है?
- शिर्मों हिटमायर
- शै हॉप
- कार्लोस ब्रेथवेट
- क्रेग ब्रेथवेट
इसे भी पढ़ें- Current Affairs Quiz in Hindi 10 March 2021
Q.12- 35वें बॉक्सम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट (35th Boxam International Tournament) में भारतीय मुक्केबाज जिन्होंने स्वर्ण पदक जीता है, हैं:
- मनीष कौशिक
- पूजा रानी
- मोहम्मद हुसामुद्दीन
- सिमरनजीत कौर
Q.13- विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठन ब्रह्म कुमारीज की किस मुख्य प्रशासक का हाल ही में निधन हो गया?
- दादी हृदय मोहिनी
- दादी जानकी
- दादी रतन मोहिनी
- इनमें से कोई नहीं
Q.14- कभी-कभी समाचारों में वर्णित कौन सा संगठन बैंकों पर शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) ढांचा लागू करता है?
- बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण
- भारतीय रिजर्व बैंक
- भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
- नाबार्ड
Q.15- मिताली राज इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने हजार रन बनाने वाली विश्व की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं?
- 5 हजार रन
- 10 हजार रन
- 15 हजार रन
- 20 हजार रन
इसे भी पढ़ें- Current Affairs Quiz in Hindi 09 March 2021
Q.16- भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने निम्न में से किसे पराजित कर ‘माटियो पैलिकोन रैंकिंग कुश्ती सीरीज (Matteo Pellicone Ranking Series) 2021 में स्वर्ण पदक जीता था?
- तुल्गा तुमुर ओचिर
- रवि कुमार दहिया
- सेलिम कोजान
- जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना
Q.17- टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज निम्न में से कौन बन गए हैं?
- रहमत शाह
- हशमतउल्लाह शाहिदी
- राशिद खान
- मोहम्मद नबी
Q.18- प्रादेशिक सेना में कैप्टन के रूप में पदोन्नत होने वाले पहले सेवारत सांसद कौन बने हैं?
- तेजस्वी सूर्या
- चंद्रानी मुर्मू
- अनुराग ठाकुर
- तेजस्वी यादव
Q.19- निम्न में से किस अफ्रीकी देश के प्रधानमंत्री हामेद बकायोको का हाल ही में निधन हो गया है?
- नाइजीरिया
- आइवरी कोस्ट
- सेनेगल
- केन्या
Q.20- चुनाव आयोग ने किस राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दे दिया है?
- उत्तर प्रदेश
- केरल
- असम
- पश्चिम बंगाल
इसे भी पढ़ें-