भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 08-February-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को हराकर भारत ने कितनी बार खिताब जीता है?
- 5वीं
- 3वीं
- 6वीं
- 4वीं
Q.2- एक हजार वनडे मैच खेलने वाली विश्व की पहली टीम निम्न में से कौन बन गयी है?
- पाकिस्तान
- भारत
- बांग्लादेश
- ऑस्ट्रेलिया
Q.3- अंतर्राष्ट्रीय मानव बंधुत्व दिवस (International Day of Human Fraternity) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 10 जनवरी
- 12 मार्च
- 4 फरवरी
- 20 अगस्त
Q.4- शीतकालीन ओलंपिक 2022 में किस देश ने स्पर्धा के पहले दिन दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए?
- फ़िनलैंड
- नार्वे
- स्वीडन
- आइसलैंड
Q.5- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नए अध्यक्ष नियुक्त किये गये हैं:
- डॉ. एस. सोमनाथ
- वीके सारस्वत
- टेस्सी थॉमस
- जी सतीश रेड्डी
Q.6- हाल ही मे निम्न मे से किस बैंक ने श्रीलंका को $500 मिलियन की क्रेडिट लाइन प्रदान की ?
- ऐक्सिस बैंक
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- पंजाब नैशनल बैंक
- एक्ज़िम बैंक
Q.7- नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियनशिप में प्रीमियर प्रो-स्टॉक 301-400 सीसी श्रेणी में खिताब रजनी कृष्णन कोनसा खिताब अपने नाम किया?
- 10वां
- 12वां
- 16वां
- 11वां
Q.8- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘एक देश एक राशन कार्ड’ (One Nation One Ration Card) योजना को लागू कर दिया है?
- दिल्ली
- उत्तर प्रदेश
- गोवा
- छत्तीसगढ़
Q.9- सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली विमानन कम्पनी ‘एयर इंडिया’ कितनी प्रतिशत हिस्सेदारी टैलेस ने खरीदी है?
- 21 प्रतिशत
- 49 प्रतिशत
- 51 प्रतिशत
- 100 प्रतिशत
Q.10- हाल ही मे निम्न मे से किस संस्थान ने 3.3 पेटाफ्लॉप्स की सुपरकंप्यूटिंग क्षमता वाले सुपर कंप्यूटर परम प्रवेग को चालू किया ?
- DRDO
- BARC
- DRDL
- IISc, BENGALURU