भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 07- May-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1 7 मई 2022 को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया गया? सही विकल्प चुने
- विश्व एथलेटिक्स दिवस
- विश्व खेल दिवस
- विश्व एड्स दिवस
- विश्व हिंदी दिवस
Q.2 12वीं हॉकी इंडिया नेशनल सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में हॉकी टीम की कप्तानी कौन करेंगी?
- नवप्रीत कौर
- रानी रामपाल
- वंदना कटारिया
- गुरजीत कौर
Q.3 निम्नलिखित में से किसने मूक बधिर लोगों के ओलंपिक ‘डेफलंपिक्स’ के 10 मीटर राइफल महिला स्पर्धा में कांस्य पदक जीता?
- वेदिका शर्मा
- वेदिका वर्मा
- अनुष्का सिंह
- अवंतिका शर्मा
Q.4 निम्नलिखित में से कौन व्हाइट हाउस की पहली अश्वेत प्रेस सचिव बनेंगी?
- वाइला डेविस
- मिशेल ओबामा
- ओप्रह विनफ्रे
- कैरीन जीन-पियरे
Q.5 निम्नलिखित में से चक्का फेंक एथलीट खिलाड़ी को एथेलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट ने डोप टेस्ट में पाजिटिव पाए जाने पर अस्थायी बैन लगाया?
- सीमा पुनिया
- कमलप्रीत कौर
- दुती चंद
- अन्नू रानी
Q.6 हाल ही में एशियाई ओलम्पिक परिषद ने 10 से 25 सितम्बर तक होने वाले 19वें एशियाई खेल को स्थगित कर दिया यह खेल चीन के किस शहर में में होने वाले थे?
- हांगझाऊ
- वुहान
- सुज्होऊ
- चेंगदू
Q.7 मानव तस्करी रोकने के लिए किनके बीच हाल ही में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए?
- बीएसएफ-सीआरपीएफ
- सीआरपीएफ-डीआरडीओ
- आरपीएफ-बीबीए
- बीएसएफ-डीआरडीओ
Q.8 चीन के किस शहर में होने वाले विश्व विश्वविद्यालय खेलों को अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय खेल संघ (फीसू) 2023 तक स्थगित करने की घोषणा की?
- शंघाई
- चेंगदू
- सिचुआन
- गुंग्ज़होऊ