भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 07 March-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- निम्न में से कौन सा राज्य आन्तरिक मामलों की जांच के लिए सीबीआई से सहमति वापस लेने वाला देश का 9वा राज्य बन गया है?
- केरल
- महाराष्ट्र
- सिक्किम
- मेघालय
Q.2- निम्न में से किस मंत्रालय ने हाल ही में विश्व के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण का लगातार सातवां संस्करण शुरू किया है?
- जनजातीय मंत्रालय
- महिला मंत्रालय
- शिक्षा मंत्रालय
- आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय
Q.3- हाल ही में किस भारतीय बैंक ने प्रतिबंधित रूसी संस्थानो को बैंकिंग माध्यमों के जरिये भुगतान पर रोक लगा दी है?
- पीएनबी
- एसबीआई
- आईसीआईसीआई
- इनमें से कोई नहीं
Q.4- निम्न में से किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान विकसित करने शुरू कर दिया है?
- इसरो
- ईसा
- नासा
- स्पेस एक्स
Q.5- निम्न में से किस ऑटोमोबाइल कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक नया ब्रांड “विडा” का अनावरण किया है?
- हौंडा मोटोकॉर्प
- यामाहा मोटोकॉर्प
- हुंडई मोटोकॉर्प
- हीरो मोटोकॉर्प
Q.6- किस आईआईटी की तरफ से नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के पूर्व महानिदेशक राजीव रंजन मिश्रा को गंगा पुनरोद्धार पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया?
- आईआईटी रुड़की
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी कानपुर
- आईआईटी खड़गपुर
Q.7- भारत का पहला फ्लोटिंग स्टोरेज और रीगैसिफिकेशन यूनिट होएग जायंट किस राज्य में स्थित एच-जयगढ़ एनर्जी के टर्मिनल को प्राप्त हुआ है?
- केरल
- महाराष्ट्र
- सिक्किम
- मेघालय
Q.8- ICC महिला क्रिकेट विश्व कप के कौन से संस्करण की शुरुआत हाल ही में न्यूजीलैंड में हुई है?
- 5वे संस्करण
- 7वे संस्करण
- 9वे संस्करण
- 12वे संस्करण
Q.9- ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट के अनुसार यूट्यूब से वीडियो के जरिये देश को कितने करोड़ रूपए की कमाई कराई है?
- 3800 करोड़ रूपए
- 5800 करोड़ रूपए
- 8800 करोड़ रूपए
- 6800 करोड़ रूपए
Q.10- भारत सरकार ने हाल ही में नवाचार केंद्र की स्थापना के लिए किसके साथ मेजबान देश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
- विश्व बैंक
- संयुक्त राष्ट्र
- अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ
- निति आयोग
Q.11- हाल ही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड और किसने हरित ऊर्जा लक्ष्यों की दिशा में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है?
- सेबी
- कोल इंडिया
- सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
- बैंक ऑफ़ बड़ोदा
Q.12- निम्न में से कौन सा भारतीय खिलाड़ी 100 टेस्ट मैच खेलने वाले देश के 12वें खिलाड़ी बन गए हैं?
- विराट कोहली
- दिनेश कार्तिक
- कुलदीप यादव
- केएल राहुल
Q.13- गंगा कायाकल्प के लिए हाल ही में किस मिशन को “विशेष जूरी पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है?
- जिज्ञासा मिशन
- स्वामित्व मिशन
- आत्मनिर्भर भारत मिशन
- स्वच्छ गंगा के लिए राष्ट्रीय मिशन
Q.14- भारत-अमेरिका सैन्य सहयोग समूह की बैठक का 19वां संस्करण हाल ही में किस शहर में आयोजित किया गया है?
- जयपुर
- पुणे
- महाराष्ट्र
- आगरा
Q.15- किस राज्य सरकार ने ‘ऊंट संरक्षण व विकास नीति’ लागू करने की घोषणा की है?
- पंजाब
- कर्नाटक
- छत्तीसगढ़
- राजस्थान
Q.16- राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किस अभिनेत्री को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
- दिव्या खोसला
- सुष्मिता सेन
- विद्या बालन
- लारा दत्ता
Q.17- निम्न में से किसने हाल ही में सरजेरोदादा नाइक शिराला सहकारी बैंक सांगली, महाराष्ट्र का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
- वित मंत्रालय
- भारतीय रिजर्व बैंक
- केनरा बैंक
- यस बैंक
Q.18- राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस (National Safety Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 10 अप्रैल
- 12 मई
- 4 मार्च
- 20 नवंबर
Q.19- निम्न में से किस पुरस्कार के विजेता एलन लैड जूनियर का हाल ही में 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- नोबल
- ऑस्कर
- ग्रैमी
- टोनी पुरस्कार
Q.20- निम्न में से किस राज्य सरकार ने अपने बजट 2022-23 में “ऊंट संरक्षण और विकास नीति” की घोषणा की है?
- महाराष्ट्र सरकार
- केरल सरकार
- गुजरात सरकार
- राजस्थान सरकार