07 August 2019 : Current Affairs Quiz :- Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हम बेहतरीन सिलेक्टेड क्वेश्चन आपके सामने प्रकाशित कर रहे हैं यदि इन प्रश्नों के बारे में अभी कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं हम निश्चित थे उस पर विचार करेंगे |
07 August 2019 : Current Affairs Quiz

Note : सभी प्रश्नों के उत्तर आपको आर्टिकल के सबसे निचले भाग में मिलेंगे
Question :1- अभी हाल ही में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने किस राज्य में लगभग 36 साल पहले की ग्रामीण बस्ती का पता चला है ?
- उड़ीसा
- उत्तर प्रदेश
- पश्चिम बंगाल
- बिहार
Question :2- अभी हाल ही में सुषमा स्वराज का निधन हुआ वह थी ?
- पूर्व दूरसंचार मंत्री
- पूर्व विदेश मंत्री
- पूर्व मुख्यमंत्री
- उपरोक्त सभी
Question :3 – अभी हाल ही में “जीवन अमर इंश्योरेंस प्लान ” किस ने लांच किया ?
- LIC
- RBI
- SBI
- ICICI
Question :4 – हर वर्ष “विश्व स्तनपान” सप्ताह मनाया जाता है |
- 2 से 8 अगस्त के बीच
- 1 से 7 अगस्त के बीच
- 3 से 9 अगस्त के बीच
- 4 से 10 अगस्त के बीच
Question :5 – नासा के पावरफुल सेटेलाइट जिसका नाम ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट ने एक सुपर अर्थ की खोज की है उसका क्या नाम है ?
- TESS SE
- MK 402k
- GJ 357d
- SE 092
Question :6 – अभी हाल ही में इंडियन एयरफोर्स के द्वारा एक वीडियो गेम लॉन्च किया गया उसका नाम बताएं |
- Indian Air Force : Underground
- Indian Air Force : Sky fighter
- Indian Air Force : A Cut Above
- Indian Air Force : Battle above sky
Question :7 – बिहार की कोसी नदी को मेची नदी से जोड़ने के लिए किस ने ₹4900 की परियोजनाओं को मंजूरी दी है ?
- बिहार सरकार
- केंद्र सरकार
- सुप्रीम कोर्ट
- नीति आयोग
Question :8 – अभी हाल ही में कौन से राज्य के द्वारा मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग के विरुद्ध विधेयक पारित किया गया ?
- पश्चिम बंगाल
- राजस्थान
- उत्तर प्रदेश
- बिहार
Question :9 – अभी हाल ही में पाकिस्तानी सेना ने अपनी वेबसाइट को किस देश में बैन कर दिया है ?
- अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया
- चीन
- भारत
Question :10 – अभी हाल ही में “ललित कला अकादमी” का कौन सा स्थापना दिवस मनाया गया है ?
- 64वाँ
- 63वाँ
- 62वाँ
- 65वाँ
06 August 2019 : Current Affairs Quiz
उत्तर
Question 1: (उड़ीसा ) – आपको बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने उड़ीसा के कटक जिले के जलालपुर गांव में लगभग 36 साल पुराना गांव मिला है जिसमें काफी एरिया में बस्ती फैली हुई है पुरातत्व विभाग के द्वारा उसमें सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है |
Question 2 : (उपरोक्त सभी ) – अभी हाल ही में भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का हार्ट अटैक से निधन हो गया वह 67 वर्ष की थी पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का व्यक्तित्व बेहद शानदार था |
उनके पिता का नाम हरदेव शर्मा जो कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख सदस्य थे उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में काफी रिकॉर्ड बनाया उन्होंने 6 अगस्त 2019 को देर रात हार्टअटैक से लगभग 3 घंटे पहले उन्होंने ट्वीट कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी कि उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दिया गया |
उन्होंने यह भी कहा कि मैं इसी दिन को देखने के लिए इंतजार कर रही थी सुषमा स्वराज ने 1970 में ही राजनीतिक जीवन की शुरुआत कर दी थी |
Question 3 : (LIC ) – “जीवन अमर इंश्योरेंस प्लान” को LIC ने लॉन्च किया है यह एक बेहतरीन प्लान है इसके पहले LIC ने एक प्लान लांच किया था जिसका नाम “अमूल्य जीवन रिटर्न प्लान” जो वर्तमान समय में एलआईसी ने वापस ले लिया है इस प्लान के अंतर्गत “अमूल्य जीवन रिटर्न प्लान” से बेहतरीन सुविधाएं है |
Question 4 : (1 से 7 अगस्त के बीच ) – हर साल दुनिया भर में 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है माता पिता को सशक्त बनाना स्तनपान को सक्षम करना इसका उद्देश्य है भारत में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं इसका मुख्य उद्देश्य माता पिता को स्तनपान को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करता है और माता-पिता में स्तनपान को लेकर जागरूकता पैदा करता है
Question 5 : (GJ 357d ) – नासा ने अपने सेटेलाइट से हमारे सौरमंडल के बाहर एक सुपर अर्थ ग्रह की खोज की है यह हमारे धरती से 31 प्रकाश वर्ष दूर है यह ग्रह पृथ्वी के समीप पहला सुपर अर्थ है यह खोज नासा के लिए काफी महत्वपूर्ण है नासा का मानना है कि वहां पर जीवन हो सकता है क्योंकि यह देखने में बिल्कुल पृथ्वी के जैसा है
Question 6 : ( Indian Air Force : A Cut Above ) – इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने एक गेम लॉन्च किया है जिसका नाम Indian Air Force : A Cut Above गेम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एयरफोर्स के बारे में जानकारी देना और युवाओं को एयर फोर्स को जॉइन करने के लिए प्रोत्साहित करना इसका मुख्य उद्देश्य है इस गेम को एयर फोर्स के चीफ बीएस धनोआ ने इस गेम को लॉन्च किया है |
Question 7 : ( केंद्र सरकार ) – केंद्र सरकार ने बिहार की कोसी और मेची नदी को जोड़ने के लिए 4900 करोड़ रुपए का योगदान दिया है इस योजना को वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा तकनीकी प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है और इस योजना पर जल्द ही काम स्टार्ट कर दिया जाएगा |
Question 8 : ( राजस्थान ) – राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा इस विधेयक के पारित होने से अब राजस्थान में मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग गैर जमानती अपराध बन गए हैं इस अपराध के लिए अब आजीवन कारावास और ₹5,00,000 तक का जुर्माना जैसी सजा का प्रावधान है |
Question 9 : ( भारत ) – आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तानी सेना की ऑफिशियल वेबसाइट को भारत में बैन कर दिया है बैन करने के बाद कोई भी भारतीय पाकिस्तानी सेना के वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर सकता |
Question 10 : ( 65वाँ ) – “ललित कला अकादमी” का 65 वां जन्मदिवस 5 अगस्त 2019 को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इसकी शुरुआत 5 अगस्त 1954 को नई दिल्ली में मौलाना अबुल कलाम आजाद ने किया था यह एक सेल्फ फाइनेंस इंस्टिट्यूशन है