भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 06- May-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1 हर वर्ष में मई के पहले शुक्रवार को निम्नलिखित में से कौनसा दिवस मनाया जाता है?
- National Space Day
- National Science Day
- National Workers Day
- National Yoga Day
Q.2 हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष तक सभी के लिए स्वच्छ उर्जा कार्य योजना शुरू की है?
- 2030
- 2040
- 2032
- 2037
Q.3 हाल ही में किस टीम ने टीएन मेमोरियल क्रिकेट अकादमी टीम को हराकर कैप्टन धर्मपाल क्रिकेट टूर्नामेंट मैच जीता?
- हरियाणा क्रिकेट अकादमी
- महाराष्ट्र क्रिकेट अकादमी
- पंजाब क्रिकेट अकादमी
- दिल्ली क्रिकेट अकादमी
Q.4 मध्यप्रदेश राज्य बैंडमिंटन अकादमी की किस खिलाडी ने डेफ ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक जीता?
- पारुल परमार
- गौरांशी शर्मा
- मनोज सरकार
- ध्रुव कपिला
Q.5 किस देश ने हाल ही में अंतरिक्ष में आठ सुदूर संवेदी जांच उपग्रहों को सफलतापूर्वक कक्षों में स्थापित किया है?
- भारत
- चीन
- नेपाल
- रूस
Q.6 निम्नलिखित में से किसने हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी (माइटी) विभाग के सचिव का कार्यभार संभाल लिया है?
- अल्केश कुमार शर्मा
- गौरव कुमार
- राजकुमार मीणा
- अशोक कुमार शर्मा
Q.7 हाल ही में किन दो देशो ने तरजीही व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए?
- भारत, फ़्रांस
- चीन, भारत
- रूस, अमेरिका
- यूक्रेन, ब्रिटेन
Q.8 हाल में कोन भारतीय शतरंज टीम के कोच बने है?
- विश्वनाथन आनंद और बोरिस गेलफांद
- विश्वनाथन आनंद और व्लादिमीर क्रामनिक
- अलेक्सी शिरोव और बोरिस गेलफांद
- व्लादिमीर क्रामनिक और अलेक्सी शिरोव
Q.9 हाल ही में मई 2022 के अनुसार कौनसी फिल्म हिंदी में सबसे अधिक कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी?
- हिरोपंती 2
- केजीएफ चैप्टर-2
- आर आर आर
- द कश्मीर फाइल्स