06 August 2019 : Current Affairs Quiz : Currentaffairgk.co.in के पाठकों के लिए 6 अगस्त 2019 करंट अफेयर के सवाल और जवाब के क्विज हम प्रकाशित कर रहे हैं इसमें आपको करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी में आने वाली SSC, UPSC ,IAS ,PCS, Bank, Railway,Po परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी | 06 August 2019 current affairs के बारे में आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं |

06 August 2019 : Current Affairs Quiz
Question :1 – भारत सरकार ने इनमें से कौन सा अनुच्छेद हटाकर हाल ही में जम्मू कश्मीर राज्य को जम्मू कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित कर दिया ?
- अनुच्छेद 370
- अनुच्छेद 375
- अनुच्छेद 390
- अनुच्छेद 378
Question :2 – अभी हाल ही में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ कर कौन सी टीम T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बैट्समैन बन गया है ?
- हार्दिक पांड्या
- रोहित शर्मा
- विराट कोहली
- एबी डिविलियर्स
Question :3 – हिंदुस्तान की कौन सी कंपनी ने शॉपसेंस रिटेल टेक्नोलॉजी मे कंट्रोलिंग हिस्सेदारी 295.25 करोड रुपए में खरीदने की घोषणा किया है ?
- टीसीएस
- रिलायंस इंडस्ट्रीज
- विप्रो
- अमेजॉन
Question :4 – अभी हाल ही में कौन से देश की एक प्रमुख स्टार्टअप कंपनी आई स्पेस ने देश का पहला वाणिज्यिक रॉकेट लॉन्च किया जो सेटेलाइट को ऑर्बिट में ले जाने में सक्षम है ?
- चीन
- नेपाल
- पाकिस्तान
- बांग्लादेश
Question :5 – हाल ही में भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को कितने भागों में बांट दिया ?
- 4
- 3
- 2
- 5
Question :6 – हाल ही में किस मंत्रालय के तहत आदर्श स्मारक योजना शुरू की गई ?
- वित्त मंत्रालय
- संस्कृति मंत्रालय
- गृह मंत्रालय
- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
Question :7 – अभी हाल ही में वह कौन सा देश है जिसने इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्स संधि से हटने की घोषणा की है ?
- अमेरिका
- भारत
- चीन
- रूस
Question :8 – भारत की पहली महिला विधायक का नाम क्या है जिसके सम्मान में गूगल ने डूडल बनाया ?
- अंकिता देशपांडे
- मुथुलक्ष्मी रेड्डी
- आरती नारायण
- सावित्री स्वामी
Question :9 – 6 अगस्त को हर साल कौन सा दिन मनाया जाता है ?
- चिपको आंदोलन दिवस
- हिरोशिमा दिवस
- दांडी यात्रा दिवस
- भारत छोड़ो आंदोलन दिवस
Question :10 – साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने इसे अपनी टीम के हेड कोच के पद से हटा दिया है उनका नाम है ?
- गैरे इलियास
- ग्रेग चैपल
- ओटिस गिब्सन
- हर्शल गिब्स
उत्तर
Question : 1 – (अनुच्छेद 370)
अनुच्छेद 370 के तहत केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर में जम्मू कश्मीर को दो भागों में बांट दिया है जिसमें पहला जम्मू कश्मीर दूसरा लद्दाख इन दोनों क्षेत्रों को केंद्र शासित प्रदेश घोषित कर दिया है |
Question : 2 -( रोहित शर्मा )
भारत के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़कर इंटरनेशनल T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं उन्होंने क्रिस गेल के 58 मैच में 105 छक्के का रिकॉर्ड तोड़ दिया है उन्होंने 96 मैच में 107 छक्के लगाए हैं जो कि अभूतपूर्व है |
Question : 3 – ( रिलायंस इंडस्ट्रीज )
भारत की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज जो कि मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी है जिसने हाल ही में शॉपसेंस रिटेल टेक्नोलॉजीज में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी 295.25 करोड रुपए में खरीदने की घोषणा की है जिससे रिलायंस इंडस्ट्री को काफी मजबूती मिलेगी |
Question : 4 – ( चीन )
चीन की एक प्रमुख स्टार्टअप कंपनी आई स्पेस ने देश का पहला वाणिज्यिक रॉकेट लॉन्च किया जो उपग्रह को कक्षा में ले जाने में सक्षम है यह कदम अंतरिक्ष के निजी उपयोग के संदर्भ में बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है इससे पहले साल 2018 में चाइना की रॉकेट निर्माता कंपनी लैंड स्पेस और one स्पेस इस तरह की कोशिश की थी लेकिन यह दोनों रॉकेट धरती की कक्षा में प्रवेश करने मे Fail रहे |
Question : 5 – ( 2 )
भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर के दो भागों में विभाजित कर दिया पहला भाग जम्मू कश्मीर और दूसरा लद्दाख और इन दोनों राज्यों को केंद्र शासित प्रदेश भी घोषित किया है |
Question : 6 – ( संस्कृति मंत्रालय )
अभी हाल ही में संस्कृति मंत्रालय के तहत आदर्श स्मारक योजना को शुरू किया गया क्योंकि काफी महत्वपूर्ण है |
Question : 7 – ( अमेरिका )
अनुच्छेद 370 को हटाया गया साथ में जम्मू कश्मीर और लेह लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाने का घोषणा
हाल ही में अमेरिका ने इंटरमीडिएट रेंज न्यूक्लियर फोर्स इस संधि से हटने की घोषणा की है |
Question : 8 – ( मुथुलक्ष्मी रेड्डी )
अभी हाल ही में मुथुलक्ष्मी रेड्डी का गूगल ने डूडल बनाया था मुथुलक्ष्मी रेड्डी देश की पहली महिला विधायक टीचर समाज सुधारक और पहली महिला डॉक्टर थी |
Question : 9 – ( हिरोशिमा दिवस )
हर साल 6 अगस्त को हिरोशिमा दिवस मनाया जाता है आज ही के दिन 1945 में अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा के ऊपर परमाणु बम गिराया था उसी की वजह से हिरोशिमा दिवस मनाया जाता है इस बम धमाके में लगभग साढे तीन लाख की आबादी परमाणु बम की चपेट में आ गया था और लगभग 1,40,000 लोग एक ही झटके में मारे गए थे यह दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है |
Question : 10 – ( ओटिस गिब्सन )
साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने वेस्ट इंडीज के ओटिस गिब्सन को अपनी टीम के हेड कोच के पद से हटा दिया साथ ही हेड कोच समय बाकी सपोर्ट स्टाफ को भी हटा दिया गया और साथ ही साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में नया स्ट्रक्चर भी लागू कर दिया है |