भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 04 March-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- हाल ही में संपन्न हुए ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2022’ के महिला एकल की विजेता किस देश की हैं:
- ऑस्ट्रेलिया
- यूएस
- स्पेन
- सर्बिया
Q.2- पंजाब किंग्स ने किस सलामी बल्लेबाज को आईपीएल 2022 के लिए अपना नया कप्तान बनाया है?
- मयंक अग्रवाल
- अर्शदीप सिंह
- शिखर धवन
- राहुल चाहर
Q.3- हाल ही मे किस महान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का 52 वर्ष की आयु मे थायलैंड मे निधन हो गया ?
- शेन वार्न
- ग्लेन Mcgraath
- एंड्रू फ्लिंटऑफ
- शेन बॉन्ड
Q.4- निम्न में से किस सोशल मीडिया नेटवर्क कंपनी की सार्वजनिक नीति टीम का नेतृत्व भारत और दक्षिण एशिया में समीरन गुप्ता करेंगे?
- फेसबुक
- ट्विटर
- व्हाटसप्प
- टेलीग्राम
Q.5- प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किये गये थे:
- डॉ वी अनंत नागेश्वरन
- संजीव सान्याल
- अरविंद सुब्रमण्यन
- केवी सुब्रमण्यम
Q.6- विश्व नागरिक सुरक्षा दिवस (World Civil Defence Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
- 1 मार्च
- 12 जुलाई
- 10 अगस्त
- 25 मई
Q.7- हाल ही मे संजीव कपूर को निम्न मे से किस एयरलाइन का सीईओ नियुक्त किया गया है ?
- Indigo Airlines
- Spicejet Airlines
- Jet Airways
- विस्तारा एयरलाइन्स
Q.8- न्यू डेवलपमेंट बैंक को हाल ही में किस इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी में कार्यालय खोलने के लिए मंजूरी मिल गयी है?
- दिल्ली इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
- बंगलौर इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
- केरल इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
- गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी
Q.9- प्रत्येक वर्ष विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day) मनाया जाता है:
- 7 फरवरी को
- 11 फरवरी को
- 10 फरवरी को
- 13 फरवरी को
Q.10- भारतपे के किस सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
- मोहन अग्रवाल
- राहुल सचदेवा
- अशनीर ग्रोवर
- मोहन सेठ