भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 03 March-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- हाल ही मे निम्न मे से किस राजनेता ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की आत्मकथा ‘अनग्लिल ओरुवन’ का विमोचन किया ?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द
- राहुल गांधी
- सोनिया गांधी
Q.2- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने हाल ही में किससे ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार वापस लिया है?
- डोनाल्ड ट्रम्प
- बराक ओबामा
- व्लादिमीर पुतिन
- जेम्स कैमरून
Q.3- जी-20 समूह के वित्त मंत्रियों और प्रमुख बैंकों के गवर्नर्स की बैठक हाल ही में आयोजित की गयी थी. इस बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की थी?
- भारत
- इटली
- ब्रिटेन
- इंडोनेशिया
Q.4- मुंबई के नए पुलिस आयुक्त के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
- राहुल अग्निहोत्री
- मल सचदेवा
- संजय पांडेय
- मनोज त्रिपाठी
Q.5- हाल ही मे मध्य प्रदेश सरकार ने 1 मार्च को महा शिवरात्रि समारोह के एक भाग के रूप में निम्न मे से किस शहर मे 21 लाख दीप जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
- भोपाल
- जबलपुर
- उज्जैन
- ग्वालियर
Q.6- यूएई में पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप के एक व्यक्तिगत वर्ग में सिल्वर मैडल जीतने वाली पैरा-आर्चर, पूजा जातयान कौन सी भारतीय बन गयी है?
- पहली
- दूसरी
- तीसरी
- चौथी
Q.7- भारत के शीर्ष चिकित्सा शिक्षा नियामक, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने डॉक्टरों के शपथ में बदलाव का सुझाव दिया है. नया शपथ आधारित होगा:
- चरक
- हिपोक्रेटिक
- सुश्रुता
- वागभट
Q.8- वेस्टइंडीज के निम्न में से किस पूर्व स्पिनर का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
- फैबियन एलेन
- सोनी रामदीन
- नक्रमाह बोनर
- अकील होसेन
Q.9- हाल ही मे विश्व वन्यजीव दिवस जिसका थीम था : “Recovering key species for ecosystem restoration” किस दिन मनाया गया ?
- 5 मार्च
- 4 मार्च
- 3 मार्च
- 2 मार्च
Q.10- हाल ही में कौन सी सीईसी कप मेन्स आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 का ख़िताब लद्दाख स्काउट्स रेजिमेंटल सेंटर ने जीता है?
- 5वीं
- 8वीं
- 15वीं
- 25वीं