भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 03-February-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के नए महानिदेशक के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?
- डॉ मदन मोहन त्रिपाठी
- डॉ राहुल सचदेवा
- डॉ मोहन कुमार अग्निहोत्री
- डॉ प्रकाश कुमार झा
Q.2- किस बैंक के साथ योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड (Patanjali Ayurved Limited) ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई (NPCI) के साथ पार्टनरशिप में कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) लॉन्च किए हैं?
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
- यूको बैंक
- बैंक ऑफ़ बरोडा
Q.3- किस प्रोजेक्ट की पांचवीं पनडुब्बी के लिए समुद्री परीक्षण हाल ही में शुरू हो गया है?
- प्रोजेक्ट 71
- प्रोजेक्ट 72
- प्रोजेक्ट 73
- प्रोजेक्ट 75
Q.4- भारतीय ओपनर केएल राहुल टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में किस स्थान पर पहुंच गए हैं।
- दूसरे स्थान
- चौथे स्थान
- तीसरे स्थान
- पहले स्थान
Q.5- आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण kitni नई वंदेभारत दौड़ाने की घोषणा की है?
- 400
- 300
- 200
- 800
Q.6- ऑस्ट्रेलिया ने निम्न में से किस देश के साथ रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किया है जो दोनों देशों की सेनाओं को एक-दूसरे के एयरबेस, बंदरगाहों, रसद और बुनियादी सुविधाओं तक गहरी पहुंच की अनुमति देता है?
- जापान
- ब्रिटेन
- भारत
- फ्रांस
Q.7- इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के किस मैनेजिंग डायरेक्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
- मैथ्यू वेड
- मैथ्यू होगार्ड
- टिम ब्रेसनन
- एश्ले जाइल्स
Q.8- 2 फरवरी 1914 को चार्ली चैपलिन की कोनसी पहली फिल्म रिलीज हुई थी?
- द किड
- लाइमलाइट
- सिटी लाइट्स
- मेकिंग अ लिविंग
Q.9- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 फरवरी को प्रदेश के किस व्यक्ति को कला क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित करेंगे?
- भज्जू शयम
- सुभाष व्याम
- दुर्गा बाई व्याम
- प्रतिमा देवी
Q.10- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 फरवरी को प्रदेश के किस व्यक्ति को कला क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित करेंगे?
- भज्जू शयम
- सुभाष व्याम
- दुर्गा बाई व्याम
- प्रतिमा देवी