भारत और विदेश से सम्बंधित सभी पाठकों के लिए 02 March-2022 Current Affairs Quiz in Hindi का Latest Current Affairs प्रोवाइड किया जा रहा है.जो आपके आगामी परीक्षाओं जैसे SSC, UPSC, UPSSSC, Banking, Railway इत्यादि की परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगे. अतः आप सभी पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.
Q.1- इटली के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं:
- मारियो द्राघी
- सिल्वियो बैर्लुस्कोनी
- फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर
- सर्जियो मातारेला
Q.2- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) का नया चेयरपर्सन निम्न में से किसे नियुक्त किया है?
- माधबी पुरी बुच
- कोमल अग्रवाल
- मोनिका सचदेवा
- जया अग्निहोत्री
Q.3- निम्न मे से किस भारतीय शहर मे अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) का क्षेत्रीय कार्यालय और नवाचार केंद्र स्थापित किया जाएगा ?
- नई दिल्ली
- मुंबई
- पुणे
- बेंगलुरू
Q.4- निम्न में से कौन सा आयोग 4 मार्च, 2022 को प्रतिस्पर्धा कानून के अर्थशास्त्र पर 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन करेगा?
- निति आयोग
- योजना आयोग
- शिक्षा आयोग
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
Q.5- अमेरिकी स्पेस एजेंसी (नासा) ने मौजूदा अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के संचालन को वर्ष 2030 के अंत तक बंद करने की घोषणा की है. नासा ने ISS को धरती पर गिराने के लिए किस जगह का चुनाव किया है?
- Isla Ducle
- Isla de Pascua
- Isla Mahar
- Point Nemo
Q.6- भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में निम्न में से कौन सा पदक जीत लिया है?
- रजत पदक
- स्वर्ण पदक
- कांस्य पदक
- इनमें से कोई नहीं
Q.7- हाल ही मे निम्न मे से किस राजनेता ने तमिलनाडु के सीएम स्टालिन की आत्मकथा ‘अनग्लिल ओरुवन’ का विमोचन किया ?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द
- राहुल गांधी
- सोनिया गांधी
Q.8- केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री का नाम बताइए, जिन्होंने हाल ही में देश भर के 49 शिक्षकों को राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित किया है?
- श्रीमती स्मृति ईरानी
- राजनाथ सिंह
- हरदीप सिंह पूरी
- श्रीमती अन्नपूर्णा देवी
Q.9- अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
- 21 फरवरी
- 22 फरवरी
- 23 फरवरी
- 24 फरवरी
Q.10- यूरोपीय संघ (EU) ने हाल ही में किस देश को शामिल करने की मंजूरी प्रदान कर दी है?
- पाकिस्तान
- जापान
- चीन
- यूक्रेन