हिंदी करंट अफेयर : 13 जुलाई 2019 प्रश्नोत्तरी :-
Spike Missile :-
अमरीकी संसद ने ग्रीन कार्ड पर लगाई गई सीमा हटाई :-
अमेरिका द्वारा मौजूदा व्यवस्था के अनुसार एक साल में परिवार आधारित प्रवासी वीसा दिए जाने की संख्या को सिमित कर दिया था जिसकी वजह से प्रवासी भारतीयो को काफी समस्या का सामना करना पड़ा रहा था यह विधेयक अमरीकी प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित भारत जैसे उन देसो के प्रतिभाशाली पेशेवरों के लिए एक बड़ी समस्या थी जो अब उनके लिए मददगार होगा |
फ्रांस ने हवाई जहाज के लिए 2020 से ग्रीन टैक्स लगाने का निर्णय :-
फ्रांस ने प्रदुषण की रोकथाम के लिए ग्रीन टैक्स लगाया है जो 2020 से प्रभावी होगा जिसमे फ्रांस ने वहां से उड़ने वाली प्रत्येक उड़ान पर 18 यूरो का ग्रीन टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है गौरतलब है की यह ग्रीन टैक्स केवल बाहरी देशो में जाने वाली फ्लाइट में लागु होगा |
इस कानून से फ्रांस सरकार को 182 मिलियन यूरो का रेवेन्यू की आय होगा |
झारखण्ड हाई कोर्ट ने लालू प्रशाद यादव को जमानत :-
झारखण्ड हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद ) अध्यक्ष लालू प्रशाद यादव को चारा घोटाला के देवघर कोषागार से अवैध निकाशी के मामले में 12 जुलाई 2019 को जमानत दे दिया है |
झारखण्ड के हाई कोर्ट में सुनवाई करते हुए जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने लालू प्रशाद यादव की जमानत की याचिका पर फैसला दिया |
कोर्ट ने सुनवाई करते हुए लालू प्रशाद यादव को तय सजा में से आधी सजा काटने की शर्त पर उन्हें जमानत दिया है | लालू प्रशाद यादव को जमानत के लिए अपना पासपोर्ट न्यायालय में जमा करना होगा |
साथ ही झारखण्ड उच्च न्यायालय ने लालू प्रशाद यादव को 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दिया है इसके अतरिक्त 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है |
Important News:-
- किसानो की आय बढ़ाने के लिए आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल ने 2019 – 2020 के लिए सभी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य M.S.P में वृद्धि को मंजूरी दी है कृषि मंत्री नरेश तोमर सिंह ने कैबिनेट की बैठक करने के बाद संवादाता को बताया इस कदम से किसानो को सुनिश्चित मूल्य और परिश्रिमिक मिलेगा जिससे किसानो को लाभ होगा |
- फ़ोर्ब्स सेलिब्रिटी “100 ” की लिस्ट में सिंगर टेलर स्विफ्ट ने रियलिटी टीवी स्टार काइली जेनर को पीछे छोड़ता हुए पिछले साल 185 मिलियन डॉलर कमाकर अपना पहला स्थान बनाया | काइली इस सूची में दूसरे स्थान पर रहीं। अक्षय कुमार केवल 65 Million Dollors (est 444 करोड़) के साथ Forbs हाइएस्ट-पेड एंटरटेनर्स लिस्ट में भारतीय हैं ।2019। पत्रिका ने लिखा कि वह Endorsement से कमाई के साथ-साथ कम से कम $ 5 मिलियन (or 34 करोड़) और प्रति फिल्म $ 10 मिलियन (or 68 करोड़) कमाती है। 33 वें स्थान पर आए अक्षय ने क्रिस इवांस और ब्रैडली कूपर सहित Hollywood Actors को हराया।