सेना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पद बनाया जाएगा : आज 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं के लिए Chief of Defence Staff के पद को बनाया जाएगा उन्होंने ऐसा लाल किले के प्राचीर से ऐलान किया उनका उद्देश्य भारत के तीनों सेनाओं थल सेना, नौसेना और जल सेना के संचालन को एकत्रित करेगा |

उन्होंने लाल किले से घोषणा किया कि मैं घोषणा करता हूं कि “भविष्य में एक Chief of Defence Staff होगा” जो तीनों सेनाओं के ऊपर होगा सीडीएस का निर्माण अंततः तीनों बलों को एकीकृत करने के उद्देश्य से होगा हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि सीडीएस 4 सितारा या 5 सितारा अधिकारी होगा |
यह पद तीनों सेनाओं के नियोजन खरीद प्रशिक्षण और रसद का तालमेल रखेगा इससे रक्षा बजट के भीतर पूंजीगत व्यय के सिकुड़ने के समय सेवाओं के बीच दोहराव से बचकर धन की बचत की उम्मीद है डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा है कि रक्षा मंत्रालय एक कार्यान्वयन समिति का गठन करेगा जो उन साक्ष्यों को अंतिम रूप देगा सूत्रों के अनुसार माना जा रहा है कि सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत CDS की रेस में सबसे आगे हैं उनका कार्यकाल 31 दिसंबर तक है |