साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 09 नवंबर से 16 नवंबर 2020 तक : Currentaffairgk.co.in के सभी पाठकों के लिए हम लेकर आए हैं साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 09 नवंबर से 16 नवंबर 2020 तक जोकि आपके आगामी परीक्षाओं जैसे UPSC, SSC, Banking, Railway, Post Office इत्यादि की परीक्षाओ में काफी मददगार साबित होंगे , अतः पाठकों से निवेदन है कि यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम उस पर अवश्य विचार करेंगे |
Q.1- किस भारतीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में अपने लाभ में 52% की वृद्धि हासिल की है ?
- एचडीएफसी बैंक
- आईसीआईसीआई बैंक
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया– हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक ने वर्ष 2020-21 की जुलाई – सितंबर यानी दूसरी तिमाही माह के लिए भारतीय स्टेट बैंक का लाभ कर कटौती के बाद 52% बढ़कर 43,474 करोड रुपए पहुंच गया है |
Q.2- हाल ही में संपन्न हुए चटगांव बंदरगाह में नौसैनिक अभ्यास “CARAT-2020” में बांग्लादेश के साथ शामिल हुआ था :
- भारत
- चीन
- श्रीलंका
- अमेरिका
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. अमेरिका– हाल ही में चटगांव बंदरगाह में एक नौसैनिक अभ्यास हुआ था. जिसमें बांग्लादेश और अमेरिका की सेनाओं ने हिस्सा लिया. इस CARAT अभ्यास का पूरा नाम का ‘Cooperation Afloat Readiness and Training’ है. यह अमेरिका और बांग्लादेश के बीच आयोजित की जाने वाली वार्षिक अभ्यास है पहली बार इस अभ्यास का आयोजन सन 2011 में किया गया था
Q.3- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस मंत्रालय का नाम बदलकर मिनिस्ट्री आफ पोर्ट्स शिपिंग एंड वाटरवेज रखने की घोषणा की है ?
- शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय
- शिपिंग मंत्रालय
- महिला विकास मंत्रालय
- सांस्कृतिक मंत्रालय
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. शिपिंग मंत्रालय– हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिपिंग मंत्रालय का नाम बदलकर मिनिस्ट्री आफ पोर्ट्स शिपिंग एंड वॉटरवेज रखने की घोषणा की है, इस मंत्रालय का कार्य पोर्ट और वाटरवेज से जुड़े कई कार्य है |
Q.4- हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किस देश से 30,000 टन आलू आयात करने के लिए कहा है ?
- नेपाल
- भूटान
- बांग्लादेश
- म्यांमार
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. भूटान- हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत सरकार 30,000 टन आलू भूटान से आयात करेगी. इसके साथ ही भारत सरकार ने 7,000 टन प्याज पहले से ही आयात कर लिया है जबकि दीपावली से पहले 25,000 टन और प्याज आयात करने की उम्मीद है उन्होंने ऐसा इसलिए कहा कि आलू की घरेलू आपूर्ति को बढ़ाने और कीमतों को कम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है
Q.5- अभी हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच किसे नियुक्त किए जाने का फैसला किया गया है ?
ल्यूक रॉन्की
ब्रेंडन मैकुलम
मिशेल सेंटनर
कॉलिन मुनरो
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. ल्यूक रॉन्की – न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने का फैसला किया गया है
Q.6- भारत के किस आईआईटी संस्थान ने पर्यावरण डिटर्जेंट प्रदूषक का पता लगाने के लिए विशिष्ट बैक्टीरिया बायो सेंसर को डिवेलप किया है ?
- IIT KANPUR
- IIT KHADAGPUR
- IIT DELHI
- IIT RUDAKI
सही उत्तर देखें
उत्तर: D. आईटी रुड़की- हाल ही में भारत के आईआईटी रुड़की में पर्यावरण डिटर्जेंट प्रदूषक (सोडियम डोडेसिल सल्फेट और सोडियम लॉरिल सल्फेट) का पता लगाने के लिए एक विशिष्ट बैक्टीरिया बायो सेंसर को विकसित किया है |
आईआईटी रुड़की संस्थान का दावा है कि यह इस दिशा में दुनिया की पहली खोज है. इस सेंसर को 5 सदस्य टीम ने सामान्य डिटर्जेंट पर्यावरण प्रदूषण की उपस्थिति का पता लगाने के लिए एक बायो सेंसर को विकसित किया है इस सेंसर का इस्तेमाल मुख्य रूप से साबुन, क्रीम, टूथपेस्ट, डिटर्जेंट, शैंपू एवं कृषि कार्यों में उपयोग किया जाता है. तथा है यह एक आईआईटी रुड़की के लिए एक बड़ी उपलब्धि है
Q.7- प्रतिवर्ष 9 नवंबर को कौन सा दिवस पूरे विश्व भर में मनाया जाता है ?
- विश्व तमिल दिवस
- विश्व उर्दू दिवस
- विश्व तेलुगू दिवस
- विश्व शांति दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. विश्व उर्दू दिवस- पूरे विश्व भर में 9 नवंबर को विश्व उर्दू दिवस मनाया जाता है. यह दिवस प्रसिद्ध शायर मोहम्मद इकबाल का जन्म दिवस पर भी मनाया जाता है
Q.8- हाल ही में पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया है यह एक उन्नत संस्करण है जिसका मारक क्षमता है-
- 60 किलोमीटर
- 120 किलोमीटर
- 200 किलोमीटर
- 350 किलोमीटर
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. 60 किमी- हाल ही में DRDO ने पिनाका रॉकेट का एक उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया है, इसकी मारक क्षमता 60 किलोमीटर है यह मौजूदा संस्करण MK-2 है जोकि MK-1 का स्थान लेंगे |
यह प्रणाली अत्याधुनिक दिशा सूचक प्रणाली से लैस है. यह प्रणाली सटीकता से अपने लक्ष्य को निशाना बनाता है. आपको बता दें कि MK-1 रॉकेट की मारक क्षमता करीब 37 किलोमीटर है जबकि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ MK-2 की मारक क्षमता 60 किलोमीटर है, पिनाका रॉकेट प्रणाली को डीआरडीओ और एनर्जी मैटेरियल्स रिसर्च लैबोरेट्री ने तैयार किया है
Q.9- हाल ही में तमिलनाडु की सरकार ने वाहनों पर कितने प्रतिशत की छूट दी है ?
- 10%
- 20%
- 100%
- 200%
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. 100%– हाल ही में तमिलनाडु की सरकार ने बैटरी चालित वाहनों पर 100% की कर छूट दे रखी है, यह छूट इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए तमिलनाडु की सरकार ने फैसला किया है |
टैक्स में छूट को साल 2022 तक रखा गया है, हुंडई के उपाध्यक्ष बीसी दत्ता ने कहा है कि पिछले साल प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी पर टैक्स में 100 फ़ीसदी छूट की घोषणा की गई थी जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलेगा |
Q.10- हाल ही में भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका में पहले उपराष्ट्रपति के पद पर काबिज होने वाली कौन सी साउथ एशियन और अश्वेत महिला बन गई है ?
- पहली
- दूसरी
- चौथी
- सातवीं
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. पहली – हाल ही में भारतीय मूल की कमला हैरिस को अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति होने का गौरव प्राप्त हुआ है. कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति पद पर काबिज होने वाली पहली साउथ एशियन और अश्वेत महिला है |
कमला हैरिस के पिता जमैकन जबकि मां एक भारतीय महिला थी. इसके पहले अब तक कोई भी अमेरिकी महिला इस ऊंचाई तक नहीं पहुंची है. इसके साथ – साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमला हैरिस को उनकी जीत की बधाई दी है
Q.11- प्रतिवर्ष 11 नवंबर को पूरे भारतवर्ष में कौन सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ?
- राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
- राष्ट्रीय महिला सुरक्षा दिवस
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य विज्ञान दिवस
- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. राष्ट्रीय शिक्षा दिवस- प्रतिवर्ष 11 नवंबर को भारत में मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया जाता है. मौलाना अबुल कलाम आजाद देश के पहले शिक्षा मंत्री थे. जिन्होंने 15 अगस्त 1947 से 2 फरवरी 1958 के मध्य बने थे. मौलाना अबुल कलाम आजाद का मानना था कि देश के स्कूल एक प्रयोगशाला है जहां पर अच्छे नागरिकों का उत्पादन किया जाता है
Q.12- विश्व विज्ञान दिवस पूरे विश्वभर में किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 10 नवंबर
- 10 दिसंबर
- 10 जनवरी
- 10 फरवरी
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. 10 नवंबर– प्रतिवर्ष 10 नवंबर को विश्व विज्ञान दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व भर में समाज में विज्ञान की भूमिका को दर्शाना है एवं जनसामान्य के जीवन में विज्ञान के प्रभाव को प्रदर्शित करना है.
इस तिथि को शांति एवं विकास कार्यों में विज्ञान के योगदान के बारे में लोगों को शिक्षित करना है. यह विज्ञान दिवस वर्ष 1999 में बुडापेस्ट में संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान परिषद और यूनेस्को द्वारा विज्ञान पर विश्व सम्मेलन के अनुसरण में मनाया था तभी से यह कार्यक्रम लगातार जारी है
Q.13- हाल ही में भारत के अहमदाबाद के कितने वर्षीय ओम तलसानिया ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में पूरे विश्व में सबसे युवा कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया है ?
- पांच वर्षीय
- छह वर्षीय
- आठ वर्षीय
- दस वर्षीय
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. छह वर्षीय- भारत के अहमदाबाद शहर के रहने वाले मात्र 6 साल की उम्र के अरहम ओम तलसानिया ने कंप्यूटर के फील्ड में एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. उन्होंने पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज परीक्षा को क्लियर कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इसके पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश 7 वर्षीय मोहम्मद शहजाद के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नाम था
Q.14- राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
- 15 जून
- 9 नवंबर
- 11 जनवरी
- 12 मार्च
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. 9 नवंबर– प्रतिवर्ष 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को कानूनी रूप से जागरूक करना है. इसके साथ-साथ समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गों को मुफ्त में कानूनी सहायता प्रदान करना है. इस दिवस की शुरुआत पहली बार साल 1995 में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा किया गया था
Q.15- हाल ही में सेबी ने इंडिविजुअल म्यूचुअल फंड के लिए विदेशी निवेश की सीमा को बढ़ाकर कितने मिलियन डॉलर कर दिया है ?
- 200 मिलियन डॉलर
- 400 मिलियन डॉलर
- 600 मिलियन डॉलर
- 800 मिलियन डॉलर
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. 600 मिलियन डॉलर- सेबी ने इंडिविजुअल म्यूचुअल फंड के लिए विदेशी निवेश की सीमा को 300 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर 600 मिलियन डॉलर तक कर दिया है. इसके साथ ही सेबी ने कहा है कि प्रत्येक फंड हाउस 7 और डॉलर की समुद्री सीमा के भीतर विदेशी निवेश में अधिकतम फेस वन मिलियन डॉलर का लाभ कमा सकती है
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 09 November 2020
Q.16- हाल ही में किस राज्य सरकार ने मछुआरों की बेहतर आजीविका के लिए परिवर्तन नामक योजना की शुरुआत की है ?
- उत्तर प्रदेश सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- केरल सरकार
- पश्चिम बंगाल सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. केरल सरकार- हाल ही में केरल सरकार ने मछली पकड़ने वाले समुदाय की आजीविका में सुधार के लिए परिवर्तनम नामक एक योजना की शुरुआत की है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य समुद्र के तटीय इलाके में बसने वाले युवाओं की आजीविका एवं कौशल में सुधार करना है. ताकि मछुआरा समुदाय के सामाजिक आर्थिक उत्थान को सक्षम बनाया जा सके |
Q.17- 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस यूनिवर्सिटी के परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे ?
- पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी
- कोलकाता यूनिवर्सिटी
- दिल्ली यूनिवर्सिटी
- जवाहर नेहरू यूनिवर्सिटी
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी – 12 नवंबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी परिसर में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही एक कांफ्रेंस के माध्यम से लोगों को संबोधित करेंगे
Q.18- विश्व का वह कौन सा देश है जिसने H1 N2 वायरस से संक्रमित मानव के पहले मामले की सूचना दी जो स्वाइन फ्लू का एक दुर्लभ लक्षण है ?
कनाडा
मेक्सिको
चीन
नेपाल
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. कनाडा – कनाडा ने H1 N1 वायरस से संक्रमित मानव के पहले मामले की सूचना दी , जो कि यह स्वाइन फ्लू का एक दुर्लभ लक्षण है. स्वाइन फ्लू H1 N1 वायरस के कारण होता है. यह वायरस सूअरों, पक्षी और मानव जीन का एक संयोजन है जो शुरू में एक साथ मिश्रित होते हैं और मनुष्य में फैल जाते हैं
Q.19- हाल ही में किसने डीआरडीओ भवन परिसर में स्थित एंटी सैटलाइट मिसाइल का अनावरण किया है ?
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- राजनाथ सिंह
- रामनाथ कोविंद
- अमित शाह
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. राजनाथ सिंह – अभी हाल ही में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में डीआरडीओ के परिसर में स्थित एंटी सैटलाइट (A-SAT) मिसाइल का अनावरण किया है.
Q.20- हाल ही में दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का कोषाध्यक्ष निम्नलिखित में से किसे चुना गया है ?
रोहन जेटली
पवन गुलाटी
राहुल सचदेवा
शशि खन्ना
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. शशी खन्ना – हाल ही में शशी खन्ना को 9 नवंबर 2020 को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस पद के लिए शशी खन्ना ने पवन गुलाटी को 44 मतों से हराया |
Q.21- 12 नवम्बर को पूरे भारत में सलीम अली के जन्म दिवस पर कौन सा राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है?
- राष्ट्रीय पशु दिवस
- राष्ट्रीय पक्षी दिवस
- राष्ट्रीय हांथी दिवस
- राष्ट्रीय शेर दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. राष्ट्रीय पक्षी दिवस
Q.22- वित्त मंत्रालय की तरफ से सभी बैंक खातों को किस तारीख तक आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया गया है?
01 मार्च 2021
31 मार्च 2021
31 अगस्त 2021
31 नवंबर 2021
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. 31 मार्च 2021
Q.23- 12 से 15 नवंबर को दिल्ली कैंट के आर्मी पोलो और राइडिंग सेंटर में कौन एफईआईई वेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेगा?
- वस्त्र मंत्रालय
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय
- इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया
- नाबार्ड बैंक
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया
Q.24- पंजाब और किस राज्य सरकार ने राज्य में मामलों की जाँच के लिये केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को दी गई ‘सामान्य सहमति’ वापस ले ली है?
कर्नाटक
बिहार
तमिलनाडु
झारखंड
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. झारखंड
Q.25- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 का ख़िताब जीतकर कौन सी बार रिकॉर्ड आईपीएल का ख़िताब जीत लिया है?
- तीसरी बार
- चौथी बार
- पांचवी बार
- सातवी बार
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. पांचवी बार
Q.26- निम्नलिखित में से किसने नई दिल्ली में 35 में वार्षिक आम बैठक एजीएम का आयोजन किया है ?
- नीति आयोग
- आईसीसी
- बीसीसीआई
- आईआरईडीए
सही उत्तर देखें
उत्तर: d.आईआरईडीए- हाल ही में अक्षय ऊर्जा विकास संस्थान लिमिटेड इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया है. भारतीय विकास संस्थान लिमिटेड 12,696 स्वीकृत किए हैं
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 12 November 2020
Q.27- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के किस राज्य के कटक में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण का उद्घाटन किया है ?
- महाराष्ट्र
- गुजरात
- पंजाब
- उड़ीसा
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. उड़ीसा – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा राज्य के कटक में आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ITAT अत्याधुनिक कार्यालय सहावा से परिसर का उद्घाटन किया है |
Q.28- निम्नलिखित में से किस क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्ति की है ?
- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड
- अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड
- भारतीय क्रिकेट बोर्ड
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड – पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्ति की है मानव संसाधन कार्यकारी आलिया जफर पीसीबी के 4 नए निदेशकों में से एक है आलिया जफर को 2 साल के लिए अपॉइंटमेंट किया गया है
Q.29- हाल ही में वह कौन सा देश है जिसने दुनिया के पहले 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है ?
- अमेरिका
- रूस
- भारत
- चीन
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. चीन – हाल ही में चाइना ने 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित किया है. यह उपग्रह 5जी की तुलना में 100 गुना अधिक स्पीड के साथ इंटरनेट मुहैया कराएगा
Q.30- हाल ही में किस देश के क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार महिला निदेशक की नियुक्त की है?
पाकिस्तान
भारत
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. पाकिस्तान
Q.31- 12 नवम्बर को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
- विश्व टीबी दिवस
- विश्व एड्स दिवस
- विश्व निमोनिया दिवस
- विश्व कैंसर दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. विश्व निमोनिया दिवस
Q.32- हाल ही में किस टीम ने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2020 का खिताब (पांचवी बार) जीत लिया है?
सनराइजर्स हैदराबाद
मुंबई इंडियंस
चेन्नई सुपर किंग्स
दिल्ली कैपिटल्स
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. मुंबई इंडियंस
Q.33- केंद्र सरकार ने नए निर्णय के अंतर्गत ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल अब किस मंत्रालय के अधीन होगा?
- महिला स्वास्थ्य मंत्रालय
- बाल विकास मंत्रालय
- सूचना मंत्रालय
- खेल मंत्रालय
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. सूचना मंत्रालय
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 11 November 2020
Q.34- हारून इंडिया द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कौन देश के सबसे बड़े दानवीर हैं जिन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 में 7904 करोड़ रूपए दान दिए हैं?
शिव नाडर
मुकेश अंबानी
अजीम प्रेमजी
अनिल अग्रवाल
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. अजीम प्रेमजी
Q.35- अमेरिका के ट्राएथलीट क्रिस निकिच ने पनामा सिटी बीच आयरनमैन ट्रायथलॉन कितने समय में पूरी करने का नया रिकॉर्ड बनाया है?
- 13 घंटे 46 मिनट 9 सेकंड
- 14 घंटे 46 मिनट 9 सेकंड
- 15 घंटे 46 मिनट 9 सेकंड
- 16 घंटे 46 मिनट 9 सेकंड
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. 16 घंटे 46 मिनट 9 सेकंड
Q.36- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी दौरे से पहले सभी फॉर्मेट की कप्तानी किसे सौंपने की घोषणा की है?
बाबर आजम
फखर ज़मन
मोहम्मद आमिर
सरफराज अहमद
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. बाबर आजम
Q.37- यूपी सरकार ने युवाओं को नौकरी और सेवायोजन के काम को अभियान का रूप देते हुए जल्द ही किस मिशन की शुरुआत करने की घोषणा की है?
- मिशन जिज्ञासा
- मिशन उन्नति
- मिशन रोजगार
- मिशन वृद्धि
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. मिशन रोजगार
Q.38- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘सरना आदिवासी धर्मकोड’ का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया है ?
- उत्तर प्रदेश सरकार
- महाराष्ट्र सरकार
- मध्य प्रदेश सरकार
- झारखंड सरकार
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. झारखंड सरकार – हाल ही में झारखंड सरकार ने सरना आदिवासी धर्म कोड का प्रस्ताव सर्वसम्मति से विधानसभा में पारित कर दिया, उसके बाद इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. झारखंड की सरकार का कहना है कि झारखंड में एक बड़ी आबादी सरना धर्म को मानती है पिछले कई वर्षों से धार्मिक अस्तित्व की रक्षा के लिए जनगणना में सरना धर्मावलंबियों को शामिल करने की मांग को लेकर संघर्ष होता रहा है
Q.39- हाल ही में भारत के किस प्रसिद्ध लेखक को टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
रस्किन बॉन्ड
अमिताव घोष
अरविंद अडिग
अरुंधित रॉय
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. रस्किन बॉन्ड – भारत के प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड को
टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से नवाजा गया है
Q.40- मुंबई इंडियंस ने अब तक कितनी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है ?
- एक बार
- दो बार
- चार बार
- पांच बार
सही उत्तर देखें
उत्तर: d.पांच बार- 10 नवंबर को हुए मैच के दौरान मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड पांचवी बार आईपीएल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया. इस मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल को 5 विकेट से हराया
Q.41- हाल ही में किस देश के खोजकर्त्ताओं ने ‘ग्रेट बैरियर रीफ’ में 500 मीटर लंबी प्रवाल भित्ति (Coral Reef) की खोज की है?
जापान
ऑस्ट्रेलिया
चीन
भारत
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. ऑस्ट्रेलिया
Q.42- आईपीएल 2020 में किस खिलाडी को ऑरेंज कैप और गेम चेंजर प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया है?
- शिखर धवन
- हार्दिक पंड्या
- केएल राहुल
- डेविड वार्नर
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. केएल राहुल
Q.43- हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग का निधन हो गया वह किस राज्य से थे ?
- उत्तर प्रदेश
- महाराष्ट्र
- पश्चिम बंगाल
- मध्य प्रदेश
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. मध्य प्रदेश- हाल ही में भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश नारायण सारंग का निधन हो गया. वे मध्य प्रदेश से आते थे उनका हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था और उनका निधन हो गया. कैलाश सारंग अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे एवं शिवराज सिंह चौहान की सरकार में शामिल विश्वास सारंग के पिताजी हैं
Q.44- हाल ही में केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर और हिमालई राज्यों से फलों और सब्जियों के हवाई परिवहन के लिए कितना अनुदान प्रदान करने की घोषणा की है ?
- 10%
- 7%
- 60%
- 50%
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. 50% – हाल ही में केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों एवं हिमालई क्षेत्रों से आने वाली सब्जियों पर 50% तक के हवाई परिवहन के लिए सब्सिडी दे दी है. इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए देश के विभिन्न संस्थानों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे हैं.
फिलहाल में यह योजना 11 जून 2020 से अगले 6 महीने तक के लिए लागू की गई है. इस योजना को ‘ऑपरेशन ग्रीन’ नाम दिया गया है. इसके अंतर्गत इस योजना का मुख्य उद्देश्य सब्जियों के कारोबारियों एवं फलों के कारोबारियों को Lockdown के कारण होने वाली आर्थिक मंदी से बचाने के लिए जरूरी सहायता प्रदान करना है
Q.45- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को जल संरक्षण, प्रबंधन के क्षेत्र में कौन सा “राष्ट्र जल पुरस्कार-2019” दिया गया है?
- पहला
- दूसरा
- तीसरा
- चौथा
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. पहला- श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को जल संरक्षण और जल के उचित प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए पहला “राष्ट्र जल पुरस्कार-2019” दिया गया है. यह पुरस्कार जल शक्ति मंत्रालय की तरफ से दिया गया है.
Q.46- किस देश ने सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को सहायता प्रदान करने के लिए एक नया कानून अपनाया है?
- जापान
- दक्षिण कोरिया
- बांग्लादेश
- चीन
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. चीन- चाइना ने एक नया कानून अपनाया है जिसका मुख्य उद्देश्य रिटायर सैन्य कर्मियों को बेहतर सहायता प्रदान करना है. यह कानून एक जनवरी 2021 से लागू हो जाएगा. यह कानून लागू होने पर देश के मौजूदा 57 मिलियन पूर्व सैनिकों को इसका लाभ मिलेगा. इस कानून के अंतर्गत जितने भी पूर्व सैनिक है वह अपने छोटे मोटे कारोबार को शुरू करने के लिए भी कम दर पर लोन प्राप्त कर सकेंगे
Q.47- प्रिंस खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया वह किस देश से संबंधित है ?
- बहरीन
- कतर
- कुवैत
- ओमान
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. बहरीन – हाल ही में बहरीन के प्रधानमंत्री खलीफा बिन सलमान अल खलीफा का कल यानी 11 नवंबर 2020 को देहांत हो गया. वे 84 वर्ष के थे. बिन सलमान अल खलीफा 24 नवंबर 1935 को जन्मे थे. शेख खलीफा बहरीन के शाही परिवार से ताल्लुक रखते थे. उन्होंने सन 1970 के बाद से बहरीन के प्रधानमंत्री के तौर पर देश को संभाला और सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद के पद पर आसीन रहे. इसके साथ ही वे पूरी दुनिया में सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री के पद पर आसीन रहे
Q.48- हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने किस कंपनी को जियो प्लेटफार्म में 7.73% हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है ?
- गूगल
- माइक्रोसॉफ्ट
- टि्वटर
- अमेजॉन इंडिया
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. गूगल – इंटरनेट कंपनी गूगल ने मुकेश अंबानी के जिओ प्लेटफार्म में 7.73% हिस्सेदारी खरीद सकेगी, हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने इसकी मंजूरी दे दी है |
Q.49- हाल ही में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ स्टाफ से नामित किया गया है ?
अनमोल त्यागी
राहुल सचदेवा
काश पटेल
मनोज पाठक
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. काश पटेल – हाल ही में अमेरिका के चीफ ऑफ स्टाफ के लिए काश पटेल का नाम प्रस्ताव रखा गया है
Q.50- हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने किस भारतीय बैंक के ऊपर 1 करोड़ रुपए की पेनल्टी लगाई है साथ ही बैंक के पास पेमेंट सिस्टम के ऑपरेटर के सर्टिफिकेट भी कैंसिल किए हैं ?
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक पंजाब नेशनल बैंक
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- यस बैंक
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. उड़ीसा – हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर 1 करोड़ रुपए का पेनल्टी लगाई है साथ ही इस बैंक के पास पेमेंट सिस्टम के ऑपरेटर के ऊपर भी कार्यवाही करते हुए उसके सर्टिफिकेट को भी कैंसिल किया है आरबीआई की कार्यवाही इसलिए की गई है क्योंकि पंजाब नेशनल बैंक के पेमेंट एंड सेटेलमेंट सिस्टम एक्ट की सही तरीके से पालन नहीं करने के कारण लगाया गया है
Q.51- प्रतिवर्ष 13 नवंबर को विश्व में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
- विश्व विज्ञान दिवस
- विश्व स्वच्छता दिवस
- विश्व महिला सुरक्षा दिवस
- विश्व दयालुता दिवस
सही उत्तर देखें
उत्तर: d. विश्व दयालुता दिवस– प्रतिवर्ष 13 नवंबर को पूरे विश्व भर में दयालुता दिवस दिवस मनाया जाता है. इस दिवस की शुरुआत 1998 में की गई थी. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगो में दया एवं करुणा से प्रेरित कार्यों के प्रसार और उनके प्रति प्रतिबद्धता के लिए शपथ लेते हैं
Q.52- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कौन से आसियान भारत शिखर सम्मेलन की सह – अध्यक्षता की है ?
- 10वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
- 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
- 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
- 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन
सही उत्तर देखें
उत्तर: c. 17वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन – भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने वियतनामी समकक्ष गुयेन जुआन फुक के साथ 17 वें आसियान शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता किए हैं, इस शिखर सम्मेलन में कुल 10 देशों ने भाग लिया
Q.53- हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संगठन (International Organization) ने एक खाद्य गठबंधन की शुरुआत की है ?
- एफएओ
- डब्ल्यूएचओ
- डब्ल्यूएफपी
- आईएफ़पीआरआई
सही उत्तर देखें
उत्तर: a. एफएओ -संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन ‘FAO’ ने पूरी दुनिया भर में खाद्य व्यवस्था की परेशानियों से निपटने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय खाद्य गठबंधन की शुरुआत की है जिसके माध्यम से विभिन्न देशों की खाद्य समस्याओं की जानकारी का आदान प्रदान किया जा सकेगा, अब तक कुल 35 देश इस गठबंधन में सम्मिलित हो चुके हैं. इस गठबंधन को ‘कोविड-19 खाद्य गठबंधन’ के तौर पर भी जाना जाता है. इस गठबंधन से खाद्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे देशों को लाभ मिलेगा
Q.54- हाल ही में केंद्र सरकार की गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने कितने राज्यों को 4382 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की घोषणा की है ?
- 5 राज्यों
- 6 राज्यों
- 10 राज्यों
- 15 राज्यों
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. 6 राज्यों- हाल ही में केंद्र सरकार की एक उच्च स्तरीय समिति ने 6 राज्यों को कुल 4,382 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की घोषणा की है. इन छह राज्यों में पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उड़ीसा ,मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और सिक्किम सम्मिलित हैं. केंद्र सरकार ने यह राशि इन राज्यों को इस वर्ष की प्राकृतिक आपदा झेल चुके राज्यों को बतौर सहायता के रूप में देने की घोषणा की है
इसे भी पढ़े – Current Affairs Quiz in Hindi 13 November 2020
Q.55- हाल ही में मूडीज ने वर्ष 2021 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान संशोधित करके कितने प्रतिशत पर ला दिया है ?
- 7.9 प्रतिशत
- 8.6 प्रतिशत
- 7.1 प्रतिशत
- 3.8 प्रतिशत
सही उत्तर देखें
उत्तर: b. 8.6 प्रतिशत- हाल ही में भारत की जीडीपी ग्रोथ को 8.6 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया है. मूडीज इन्वेस्टर सर्विस को मूडीज़ के नाम से भी जाना जाता है मूडीज़ कॉरपोरेशन का बांध क्रेडिट रेटिंग का कारोबार है. मूडीज़ ने 12 नवंबर 2020 को भारत की जीडीपी का पूर्वानुमान को बढ़ाकर वर्ष 2020 के लिए -8.9% पर संकुचित किया था. जिसका पूर्वानुमान पहले – 9.6% पर संकुचित था. लेकिन इसके साथ ही मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने वर्ष 2021 के लिए भारत की जीडीपी ग्रोथ को भी संशोधित करके 8.1 प्रतिशत से 8.6 प्रतिशत कर दिया गया है.
Like this:
Like Loading...