सातवीं आर्थिक जनगणना की शुरुआत त्रिपुरा से :- करंट अफेयर्स जीके डॉट को डॉट इन के पाठकों के लिए हमने यह वेबसाइट बनाई है ताकि Currentaffairgk.co.in के जितने भी विजिटर हैं उनको खाली हाथ लौटना न पड़े और उन्हें रोज कुछ नया सीखने को मिले इसलिए हमने यहां पर करंट अफेयर 2019 हिंदी भाषा में दिए हुए हैं अपने विजिटर को हम डेली करंट अफेयर क्वेश्चन और आंसर प्रोवाइड करवाएंगे आप नीचे देख सकते हैं 2019 के करंट अफेयर्स जैसा कि आपको पता है कि आज के डेट में जितने भी सरकारी क्षेत्र में नौकरियां निकल रही हैं सभी में कंपटीशन होगी चुका है इसलिए आपको बिल्कुल अप टू डेट रहना होगा |
सातवीं आर्थिक जनगणना की शुरुआत त्रिपुरा से
7th Economic Census की शुरुआत त्रिपुरा से शुरू हो चूका है अगस्त और सितम्बर में इसे अन्य राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशो में शुरू किया जायेगा |
इस जनगणना का आयोजन CSC E-Governance India Ltd. के साथ साझीदारी के द्वारा किया है आपको ज्ञात हो कि यह जनगणना प्रत्येक 5 वर्ष के बाद की जाती है इस जनगणना के माध्यम से देश के संस्थानों घरेलू उद्योगों आदि को सम्मिलित किया जाएगा |
यह जनगणना घरेलू व वाणिज्यिक संस्थानों में जाकर डाटा को इकट्ठा किया जाएगा इस जनगणना का कार्य लगभग दिसंबर महीने तक पूरा हो जाएगा और इसके राष्ट्रीय स्तर पर परिणाम लगभग मार्च 2020 तक उपलब्ध हो सकते हैं |
2013 के आर्थिक जनगणना के अनुसार 58.5 इकाइयों में 131 मिलियन लोग कार्य कर रहे थे |
RBI (Reserve Bank of India) के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण का निधन हो गया
सुबीर गोकर्ण भारत के एक विख्यात अर्थशास्त्री हैं वे 24 नवंबर 2009 से 31 दिसंबर 2012 तक आरबीआई के उप गवर्नर थे उन्हें 2009 में रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद पर 3 वर्ष के लिए नियुक्त किया गया था और वे इस पद पर सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे |
Triple Talaq Bill Passed राज्यसभा में भी पास हुआ
पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर विट्ठल गोकर्ण के आकस्मिक निधन पर बुधवार को शोक व्यक्त किया गया बीमारी के चलते 30 जुलाई को अमेरिका में उनका देहांत हो गया 3 अक्टूबर 1959 में उनका जन्म हुआ था वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया गोकर्ण का तीन दशक का उल्लेखनीय कार्य काल रहा
गोकर्ण ने सेंट जेवियर कॉलेज मुंबई से स्नातक डिग्री प्राप्त की थी डेल्ही स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि हासिल की और उन्होंने केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी ऑफ क्लेवलैंड से पीएचडी की डिग्री हासिल की|
( यदि आपके कोई सुझाव है तो आप हमें निचे कमेंट के माध्यम से बता सकते है )