यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क से मुंबई और हैदराबाद सूची में जुड़े : यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क ने मुंबई को फिल्मों के लिए क्रिएटिव शहर का सदस्य घोषित किया गया और हैदराबाद को बिरयानी और अन्य स्वादिष्ट पकवानों के लिए क्रिएटिव शहर का सदस्य के रूप में घोषित किया गया इन दोनों UCCN शहरों को सूची में जोड़ा गया सूचि में शहरों को दुनिया भर के 64 अन्य शहरों सहित सूची में जुड़ा है आपको बता दें कि अब सूची में कुल 246 शहर जुड़ चुके हैं |
यह नेटवर्क उन सभी शहरों को एक साथ जोड़ता है जो अपनी रचनात्मक और कला को विकसित करते हैं क्रिएटिसिटी अपनी विकास रणनीति की केंद्र में अपनी रचनात्मक को प्रदर्शित करता है और अपने सर्वोत्तम कलाओं को भी साझा करता है |
यूनेस्को क्रिएटिव सिटी नेटवर्क की स्थापना वर्ष 2004 में की गई थी यह उन शहरों का नेटवर्क जो अपने-अपने देशों में विभिन्न रचनात्मक एवं संस्कृति प्रथाओं के सक्रिय केन्द्र हैं | वर्तमान में यूसीसीएन की सूची में मुंबई और हैदराबाद सहित 246 सदस्य शहर हैं इस वर्ष UCCN सूची में 66 नए शहरों को जोड़ा है |