भारत में चाइना के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाया

 भारत में चाइना के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगाया :- हाल ही में भारत ने चीन के 59 एप पर प्रतिबंध लगाया है. इन एप्स पर भारतीय यूजर्स के प्राइवेसी पर खतरा होने का कारण बताया गया है. केंद्र सरकार ने भारत-चीन के तनाव के बीच टिक टॉक समेत कुल 59 मोबाइल एप पर रोक लगा दिया है |

चाइना के 59 ऐप पर प्रतिबंध

 भारत में चाइना के 59 ऐप पर प्रतिबंध लगायाकेंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार यह सभी ऐप्स भारत की संप्रभुता एवं एकता, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए नुकसानदेह होने के कारण इन्हें भारत में प्रतिबंधित किया गया है.  मोबाइल और नॉन मोबाइल बेस्ट इंटरनेट डिवाइस में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. यह भारत सरकार का एक बड़ा कदम है. आईटी मंत्रालय के जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया कि भारत के करोड़ों मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के हितों को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है, जो कि भारतीय यूजर के प्राइवेसी को सुरक्षित रखेगा ताकि भारत साइबरस्पेस की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यह एक भारत सरकार का बड़ा और सराहनीय कदम है |

भारत में चाइनीस मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी प्रतिबंध लगाने की जरूरत –

भारत सरकार को इंडिया में इस्तेमाल होने वाले चाइनीस मोबाइल पर भी प्रतिबंध लगाना चाहिए या फिर ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह पर कोई अल्टरनेटिव उपलब्ध करवाना चाहिए, क्योंकि जितने भी चाइनीस मोबाइल है वह भी भारतीय यूजर्स का डाटा चुरा कर चाइनीस कंपनी को भेजती हैं, आपको ज्ञात हो कि चाइना की तरफ से लगभग 40 से 45 हजार बार पिछले 10 दिनों के अंदर भारत में साइबर हमले हुए हैं |

इन ऐप को बैन करने का कारण –

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार जितने भी चाइनीस ऐप भारत में चल रहे थे, वे सभी ऐप्स यूजर से अनावश्यक रूप से ऐप को इंस्टॉल करते समय ही परमिशन मांगते थे, जैसे कि लोकेशन, जैसे कि यूजर के कांटेक्ट लिस्ट का एक्सेस जैसे कि यूजर के गैलरी का एक्सेस इस तरह से बहुत से एक्सेस अनावश्यक रूप से चाइनीस ऍप्स  मांगती थी, जो कि भारतीय यूजर के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है। सरकार की ओर से आदेश के अनुसार 59 मोबाइल ऐप को प्रतिबंधित किया गया है, जो भारत की संप्रभुता और अखंडता भारत की रक्षा राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक थे. भारत सरकार के मंत्रालय ने इन सभी ऐप को आईटी एक्ट के सेक्शन 69 A के तहत यह निर्णय लिया है |

भारत में सभी 59 चाइनीस आप की सूची –

  1. टिकटॉक
  2. यूसी ब्राउजर
  3. Baidu map
  4. डी यू बैटरी सेवर
  5. हेलो
  6. वायरस क्लीनर
  7. ब्यूट्री प्लस
  8. वीचैट
  9. QQ Music
  10. शीन
  11. यूसी न्यूज़
  12. क्लैश ऑफ किंग्स
  13. लाइक
  14. शेयरइट
  15. APUS Browser
  16. ROMWE
  17. क्लब फैक्टरी
  18. न्यूजडॉग
  19. Kwai
  20. QQ Mail
  21. वीबो
  22. ज़ेन्डर
  23. यूकैम मेकअप
  24. Mi Community
  25. सीएम ब्राउजर्स
  26. मेल मास्टर
  27. पैरेलल स्पेस
  28. Mi Video Call — Xiaomi
  29. WeSync
  30. QQ Newsfeed
  31. बिगो लाइव
  32. से​ल्फीसिटी
  33. ईएस फाइल एक्सप्लोरर
  34. वीवा वीडियो
  35. Meitu
  36. कैशे क्लीन
  37. डीयू क्लीनर
  38. डीयू ब्राउजर
  39. स्वीट सेल्फी
  40. वीगो वीडियो
  41. न्यू वीडियो स्टेटस
  42. डीयू रिकॉर्डर
  43. वॉल्ट हाइड
  44. QQ Launcher
  45. यू वीडियो
  46. V fly Status Video
  47. मोबाइल लीजेन्ड्स
  48. डीयू प्राइवेसी
  49. बैदु ट्रांसलेट
  50. वीमेट
  51. वंडर कैमरा
  52. फोटो वंडर
  53. QQ Player
  54. वी मीट
  55. QQ International
  56. QQ Security Center
  57. Hago Play With New Friends
  58. कैमस्कैनर
  59. क्लीन मास्टर

आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया

केंद्र सरकार ने मुद्रा लोन के अंतर्गत ब्याज दरों में कटौती की

राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत होगी

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.