प्रीति पटेल ब्रिटेन की नई गृहमंत्री मोदी की बड़ी प्रशंसक : भारतीय मूल की रहने वाली प्रीति पटेल को ब्रिटेन की गृह मंत्री नियुक्त की गई है इनकी नियुक्ति ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में प्रीति पटेल को गृह मंत्री का पद मिला | 47 वर्षीय प्रीति पटेल ब्रिटेन में ब्रेक्जिट समर्थकों का प्रमुख चेहरा है |
इसके साथ ही पाकिस्तानी मूल के साजिद जावेद को वित्त मंत्री नियुक्त किया गया है प्रीति पटेल भारतीय मूल की पहली महिला हैं जिनको ब्रिटेन का गृह मंत्री बनाया गया है इसके पहले कुछ विवादों के चलते भारतीय मूल की प्रीति पटेल को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा था |
प्रीति पटेल ने गृह मंत्री नियुक्त किए जाने पर खुशी जाहिर की है प्रीति पटेल पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गोपनीय मुलाकात करने का आरोप था इसे राजनैतिक प्रोटोकाल का उल्लंघन माना गया था |
इसके बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारतीय मूल की प्रीति पटेल को तलब किया था और इसके बाद प्रीति पटेल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था प्रीति पटेल को यूके का गृह मंत्रालय संभालना एक बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है और यह उनके राजनैतिक जीवन का जबरदस्त वापसी माना जा रहा है |
Chandrayaan-2 होगा लांच इसरो रचेगा इतिहास
प्रीति पटेल के द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के द्वारा गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी देने से मैं बहुत प्रसन्न हूं और गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा और पब्लिक सेफ्टी इसके अलावा सीमाओं को सुरक्षा देने के लिए मैं अपने देश को यूरोपीय संघ से अलग करने के लिए तैयार कर सकूं |
प्रीति पटेल को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी प्रशंसक मानी जाती है और वह कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुकी है प्रीति पटेल भारत के गुजरात मूल से ताल्लुक रखती हैं जबकि प्रति पटेल का जन्म लंदन में हुआ था और उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात से हैं लेकिन बाद में उनके माता-पिता युगांडा चले गए |
Priti Patel के बारे में :-
प्रीति पटेल का जन्म लंदन में एक युगांडा के भारतीय परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम सुशील और माता का नाम अंजना पटेल है उनके माता-पिता मूल रूप से भारत के गुजरात राज्य से बिलॉन्ग करते हैं |1960 के दशक में राष्ट्रपति ईदी अमीन ने कुछ समय पहले युगांडा के एशियाई लोगों को निष्कासित करने की घोषणा की |
उसके बाद प्रीति पटेल और प्रीति पटेल का पूरा परिवार ब्रिटेन चला गया और हार्टफोर्डशायर में बस गए प्रीति पटेल के स्नातक करने के बाद पटेल को 1995 से 97 तक कंजरवेटिव सेंट्रल ऑफिस में भर्ती किया गया जिसमें रेफरेंडम पार्टी के प्रदेश कार्यालय का नेतृत्व किया जो 1997 के आम चुनाव में अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार थी|
उन्होंने कई वर्षों तक जनसंपर्क कंसलटेंसी फर्म वेबर सैंडविक के लिए काम किया जिसके हिस्से के रूप में उन्होंने तंबाकू और शराब उद्योगों की पैरवी की| एक राजनीतिक कैरियर में जाने का इरादा रखते हुए डेविड कैमरन के कंजरवेटिव नेता बनने के बाद उन्होंने पटेल को भावी उम्मीदवारों की पार्टी लिस्ट के लिए सिफारिश की 2015 और 17 में दोबारा चुनाव जाने से पहले वह पहली बार कंजरवेटिव सुरक्षित सीट के लिए सांसद चुनी गई |