प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना क्या है जाने विस्तार से :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत देश के गरीब लोगों को अनाज मुहैया कराना सुनिश्चित करता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 30 जून 2020 को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में इस योजना का जिक्र किये |
महामारी के दौरान देश के गरीब परिवारों को एक बड़ी राहत :-
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाले अनाज देश के गरीब तबके को एक बड़ी राहत भरी खबर है. इस योजना के तहत जिन लोगों के पास राशन कार्ड उपलब्ध है, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मार्च 2020 को 21 दिनों के लॉक – डाउन को ध्यान में रखते हुए इस योजना की शुरुआत की है. ताकि लोगों को किसी प्रकार की समस्या न आए .
इस योजना के तहत लोगों को अप्रैल-जून तक का अनाज मुफ्त में लोगों को दिया जा चुका है और इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून को अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में जुलाई से लेकर नवंबर तक के लिए इस योजना के अंतर्गत मिलने वाले मुफ्त अनाज को बढ़ा दिया है. इस योजना के तहत देश के गरीब जनता को हर महीने 5 किलो मुफ्त गेहूं अथवा चावल प्रति सदस्य मिलेगा। साथ में प्रोटीन को ध्यान रखते हुए 1 किलो दाल जैसे कि चना मुहैया कराया जाएगा |
वन नेशन वन कार्ड योजना :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 जून 2020 को वन नेशन 1 कार्ड योजना की घोषणा की. जिसके अंतर्गत देश के नागरिकों को एक ही राशन कार्ड जारी करने की बात कही क्योंकि बहुत से लोग इस राशन कार्ड का दुरुपयोग करते थे। लोग अपने घरों को 2 से 3 गांव में बना लेते थे और वहां पर अपना राशन कार्ड बनवा लेते थे।, एक गांव में राशन कार्ड से अनाज लेने के बाद दूसरे गांव में चले जाते थे और अनाज ले लेते थे। अतः सरकार ने इन खामियों को दूर करने के लिए वन नेशन वन कार्ड योजना का शुभारंभ किया |
5 किलो गेहूं अथवा चावल प्रति व्यक्ति मुफ्त में दिया जा रहा है :-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में 30 जून 2020 को कहा कि पूरी दुनिया हैरान है कि भारत कोरोना जैसी बड़ी महामारी से लड़ते हुए लोगों को 3 माह का अनाज मुफ्त में प्रति सदस्य दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह सब सरकार मुख्यतः दो वर्गों के सहयोग के दम पर कर रही हैं, उन्होंने पहला श्रेय देश के मेहनती किसानों को दिया उन्होंने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है जो कि दिन – रात खेतों में मेहनत करके अन्य पैदा करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने देश की टैक्सपेयर को श्रेय दिया कि वह देश के लिए टैक्स देते हैं जिससे कि देश लोगों के लिए इस तरह का सहयोगात्मक कार्य कर रही है |
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि को क्यों बढ़ाया गया :-
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार करने का मुख्य कारण यह है कि जुलाई माह से धीरे-धीरे त्योहारों का माहौल बनने लगता है उन्होंने अपने संबोधन में यह कहा कि यह समय जरूरतें भी बढ़ाता है साथ में खर्चे भी बढ़ाता है, इन सभी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की अवधि को अब दीपावली और छठ पूजा तक यानी कि नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया जाए, जिससे कि देश के गरीब लोगों को इसका फायदा मिल सके |
Costbal calsses