क्रिस्टीना कोच लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड बनाया

क्रिस्टीना कोच लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड बनाया : क्रिस्टीना कोच का पूरा नाम क्रिस्टीना हामोक कोच है जिनका जन्म 29 जनवरी 1971 को हुआ था, सन 2013 के वर्ग के नासा के अंतरिक्ष यात्री हैं अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच अंतरिक्ष स्टेशन पर लगभग 11 महीने बिताने के बाद फरवरी 2020 को सुरक्षित धरती पर वापस लौटी |क्रिस्टीना कोच लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने का रिकॉर्ड बनाया

यह अब तक का सबसे लंबा मिशन था ,  उन्होंने अंतरिक्ष में 328 दिन व्यतीत किए उनके साथ यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के लुका परमितानो एवं रूसी अंतरिक्षक एजेंसी के अलेक्जेंडर स्कोवोर्तसोव भी थे |

इतिहास में पहली बार ऐसा मौका था जब अंतरिक्ष में 328 दिन बिताने के साथ-साथ 5248 चक्कर लगाते हुए 13.9 करोड़ किलोमीटर की अपनी यात्रा को पूरी की और इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि स्पेसवॉक में पूरी तरह से महिलाओं का दल अंतरिक्ष स्टेशन के बाहर गया होगा, इसके साथ ही पिछला रिकॉर्ड अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पेगी विटसन के नाम पर था जो स्टेशन कमांडर के रूप में 288 दिन तक अंतरिक्ष स्टेशन में रही थी  |

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.