अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर का पहला बैच भारत पहुंचा :- अमेरिका की एयरोस्पेस कंपनी बोइंग ने आज शनिवार को भारतीय वायु सेना को 22 अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर में से 4 को सौंप दिया है यह पहला बैच है जबकि अगले सप्ताह 4 हेलीकॉप्टर का एक और Bach आएगा बोइंग ने कहा है कि अपाचे का पहला बैच भारत में आ गया है |

AH-6E अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर दो Turbosoft इंजन और 4 ब्लेड वाला अटैक हेलीकॉप्टर है यह हेलीकॉप्टर अपने आगे लगे सेंसर की मदद से रात में उड़ान भर सकता है इसकी पहली उड़ान 30 सितंबर 1975 में हुई थी यह दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला अटैक हेलीकॉप्टर है |
अगले सप्ताह भारतीय वायु सेना को अतिरिक्त हेलीकॉप्टर वितरित किए जाएंगे यह हेलीकॉप्टर विश्व का सबसे घातक अटैक हेलीकॉप्टर माना जाता है इस हेलीकॉप्टर का पहला बैच गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचा |
AH-6E अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर दुनिया के सबसे उन्नत लड़ाकू हेलीकॉप्टर में से एक है और यह अमेरिकी सेना द्वारा उड़ाया जाता है इंडियन एयरफोर्स ने 22 अपाचे हेलीकॉप्टर के लिए सितंबर 2015 में अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे |
इसके अतिरिक्त रक्षा मंत्रालय ने 2017 में सेना के लिए 4168 करोड रुपए की लागत से बोइंग से 6 अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीद की यह अटैक हेलीकॉप्टर इसका पहला बेड़ा है होगा |
मिसाइल मैन डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि और उनके बारे में
बोइंग ने कहा 2020 तक भारतीय वायु सेना 22 अपाचे का बेड़ा संचालित करेगी और यह पहली डिलीवरी शेड्यूल से आगे हैं एयरोस्पेस प्रमुख ने कहा AH-6E में नवीनतम टेक्नोलॉजी सम्मिलित है जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ हमले के हेलीकॉप्टर के रूप में खड़ा है |
ऑपरेट करने के लिए भारतीय वायु सेना के चयनित Pilot ने अमेरिका के अलबामा में अमेरिकी सेना के बेस में प्रशिक्षण प्राप्त किया है भारतीय वायु सेना में अपाचे हेलीकॉप्टर को शामिल करना इसके हेलीकॉप्टर के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है |
AH-6E अपाचे हेलीकॉप्टर एक Multi role Helicopter है इस हेलीकॉप्टर को हवा से हवा में मार करने वाली Stinger Missile Helfire उपयोग किए जा सकते हैं यह दुनिया का बेहतरीन हेलीकॉप्टर में से एक है |